फरीदाबाद.14 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशनं के प्रदेश महासचिव सरदार गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि आगामी 25 दिसंबर दिन बुधवार को पंजाबी भवन सेक्टर 16 फरीदाबाद में फीवा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी 400 रक्तदाताओं को स्टड कंपनी का बढ़िया क्वालिटी का सुंदर हेलमेट जीवन रक्षा के लिए जटवानी परिवार द्वारा और पहले आने वाले 101 रक्तदाताओं को डब्बल बेड का उम्दा किस्म का बढ़िया कंबल भाई अंकित मालिक द्वारा व अन्य छोटे-बड़े उपहार भी अलग से दिये जाएंगे। सभी के लिए प्रातःजलपान से लेकर दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। कृपया कार्यक्रम को सफल बनाने और निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में आप हमें सहयोग देकर अपना आभारी बनाएं।