बल्लबगढ़.08 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह आईपीएस के आदेश अनुसार व डीसीपी कुशाल सिंह के निर्देशन और सहायक पुलिस आयुक्त मदन सिंह बल्लबगढ व एसीपी मोनिका सी ए डवल्यू के मार्गदर्शन में ऑपरेशन मनचला के अतंर्गत प्रबन्धक अफसर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता की टीम बल्लबगढ द्वारा महिला दुर्गा शक्ति की सिविल पारचात में एक टीम गठित की गई जिन्होने आज दिनांक 08/12/24 को सिटी पार्क बल्लबगढ से एक आवारा मनचले लडके सुरेन्द्र निवासी भीकम कॉलोनी बल्लबगढ पार्क में बैठी लड़कियों पर गलत कमेनट्स करते हुए को पकडकर उसके परिवार वालों को बुलाकर और आवारा लड़के को उसके परिवार वालो के सामने समझाकर व आगे से ऐसा गलत काम ना करने की चेतावनी देकर परिवार वालो के साथ भेजा गया ।