फरीदाबाद-24 जनवरी।
हरियाणा उदय (वेद प्रकाश)
डीसीपी क्राइम हेमेंन्द्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में शामिल चल रहे आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 प्रभारी जगबीर सिंह की टीम ने चोरी के वाहन खरीद कर चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू वासी गाँव रुही जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का तथा वर्तमान में मलेरना रोड़ बलल्बगढ़ का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सारन स्कूल के पास से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपी से मौके पर दिल्ली के करावल नगर से चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने मोटरसाइकिल को किसी व्यक्ति से 4000/-रु में खरीद कर प्रयोग कर रहा था। आरोपी प्राइवेट कम्पनी में ड्राइवर की नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।