
फरीदाबाद.07 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव स० गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, आगामी 25 दिसंबर दिन बुधवार को फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से पंजाबी भवन सेक्टर 16 में प्रात ठीक 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी रक्त दाताओं को श्री अनिल जटवानी जी की तरफ से स्टड कंपनी के मजबूत, सुन्दर व उत्तम किस्म के हेलमेट उपहार दिए जाएंगे। इस बार संस्था ने 400 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा है और पहले 101 रक्तदाताओं को उम्दा किस्म के डब्बल बेड का कंबल श्री अंकित मलिक द्वारा अपने नवजात बेटे अभी मलिक की खुशी में भी दिये जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी के लिए जलपान और समापन पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी की गई है। इस संबंध में स० गुरमीत सिंह देओल ने क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार में सहयोग करें और अधिक से अधिक रक्त दाताओं को हमारे संपर्क में लाएं। आप इसके लिए अपनी फर्म का विजिटिंग कार्ड और अपना एक रंगीन फोटो हमारे पदाधिकारियों के पास भेजें ताकि आपके बैनर और होल्डिंग भी समय पर बनवाए जा सकें*