कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसीपी जीतेश कुमार ने की शिरकत



फरीदाबाद.5 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पिछले एक महीने से श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल फरीदाबाद की प्रार्थना सभाओं का मुख्य विषय सुरक्षित भारत पहल रहा है। यह थीम सड़क सुरक्षा और व्यक्तिगत कल्याण सहित जीवन के विभिन्न पहलुओं में सुरक्षा के महत्व पर जोर देती है। इन गतिविधियों के माध्यम से, हमारा उद्देश्य छात्रों और समुदाय के बीच जागरूकता बढ़ाना और जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
महीने भर चलने वाले अभियान का समापन एक विशेष कार्यक्रम और रैली के साथ हुआ, जिसमें सुरक्षित भारत का संदेश फैलाया गया।
इस कार्यक्रम में हमारे सम्मानित मुख्य अतिथि, बल्लबगढ़ के एसीपी जीतेश कुमार व विद्यालय की प्रधानाचार्या पिंकी झा, ए.जी.एम.अंशुल सक्सेना , सहायक ए.जी.एम शशांक सक्सेना व जोनल नेहा अरोड़ा ने संचालन किया। हमारे मुख्य अतिथि द्वारा सड़क सुरक्षा और नशीली दवाओं की लत के बारे में एक प्रेरक भाषण, एक नुक्कड़ नाटक के बाद, रैली शुरू हुई, जिसमें छात्रों ने सुरक्षित वातावरण बनाने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए समुदाय के माध्यम से मार्च किया। छात्रों ने मिलकर उन सभी वाहनचालको को हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों को गुलाब का फूल देकर उनको यह याद दिलाया कि यह साधन और नियम उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं|
इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) प्रस्तुत किया गया, जिसमें सुरक्षा और जिम्मेदार व्यवहार के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया। यह आकर्षक प्रदर्शन दर्शकों से जुड़ने और महत्वपूर्ण सुरक्षा संदेश देने का एक शक्तिशाली माध्यम बना।
यह पहल छात्रों और शिक्षकों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास रही है, जिसने सुरक्षा को प्राथमिकता बनाने के लिए साझा प्रतिबद्धता को प्रेरित किया है। आज सुरक्षित भारत अभियान के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सुरक्षित भारत का संदेश देते हुए भाषण देकर समारोह का समापन किया |
आशा करते हैं कि इसका संदेश हमारे जीवन और समाज में सकारात्मक बदलाव लाता रहेगा। आइए हम सभी एक सुरक्षित और बेहतर भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें।