Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

नूँह-तावड़ू 10 नवम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.

गाँव बिस्सर-अकबरपुर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आरोग्य संस्थान में मुख्य अतिथि विपुल गोयल, मन्त्री,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं सिविल एविएशन विभाग, हरियाणा सरकार,आशीर्वचन गौभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर,अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथावाचक एवं संस्थापक,समर्पण गोशाला, गोवर्धन,अतिविशिष्ट अतिथि तेजपाल तंवर, विधायक सोहना, प्रताप जी, माननीय हरियाणा प्रान्त-संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूरणमल यादव,उपाध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग, गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, डॉ. डी.पी. गोयल, संस्थापक, कैनविन फाउंडेशन, गुरुग्राम तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम शशि गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन आदर्श गर्ग तावड़ू ने किया । हवन प्रथा के अनुसार नवम्बर मास में जिन लोगों के जन्मदिवस, शादी की वर्षगांठ एवं पुण्यतिथि थी, उनके नाम से अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई तथा समस्त मानव जाति के हित में सुख-शांति के लिए प्रार्थना की गई।
तत्पश्चात् सभी अतिथियों ने गोभक्तों के साथ गौ पूजन किया ।
ख्यातिप्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी ने मंच का संचालन करते हुए कार्यक्रम का प्रारंभ किया।संस्थान के संस्थापक डॉ एस.पी. गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागतार्थ परिचय करवाते हुए उनकी गौ-भक्ति का संक्षिप्त वर्णन किया और बताया कि कामधेनु गोधाम में वर्ष 2013 से वैदिक मासिक हवन का अनवरत आयोजन हो रहा है। उन्होंने सभी गौ-भक्तों का लगातार यहाँ आने के लिए धन्यवाद भी किया।
स्वागत कार्यक्रम में विपुल गोयल का स्वागत एस.पी.गुप्ता,यशपाल सिंगल,वर्तिका अग्रवाल तथा ग्राम पंचायत बिस्सर(राजबीर सरपंच एवं अन्य),ग्राम पंचायत कलवाड़ी(राजेन्द्र सरपंच एवं अन्य), अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन(गोपाल शरण गर्ग एवं अन्य), अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन(राष्ट्रीय सचिव दुर्गादत्त गोयल एवं अन्य)ने संयुक्त स्वागत किया । श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर का शशि गुप्ता,योगेश मोदी,आचार्य मनीष शर्मा, प्रियंक गुप्ता ने, तेजपाल तंवर का रुचिर गुप्ता, प्रियंक गुप्ता ने, प्रताप जी का दिनेश गुप्ता, प्रियंक गुप्ता, दीपक जैन ने, पूरणमल यादव का पुरेन्द्र गोयल,ऊषा गर्ग ने, गोपाल शरण गर्ग का श्याम सुन्दर गुप्ता, महावीर वोहरा, नरेश गुप्ता ने, डॉ. डी.पी. गोयल का विशाल गर्ग, सुन्दर लाल सिंगला, प्रेसिडेन्ट, सीनियर सिटिज़न वाटिका, प्रियंक गुप्ता ने तुलसी का पौधा, कामधेनु स्मृति चिन्ह एवं संस्थान में पंचगव्य निर्मित घी का गिफ्टपैक भेंट करके किया ।
इसके अलावा राव इन्द्रजीत के निजी सचिव ब्रह्म दत्त, गौ सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद, आशा विष्णु भगवान, दीपक आनन्द, नवीन पाराशर, दिनेश रघुवंशी का स्वागत भी विपुल गोयल, ठाकुर संजीव कृष्ण जी, तेजपाल तंवर, डॉ एस.पी. गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पायल-विशाल गर्ग को भी सम्मानित किया गया क्योंकि उनकी सुपुत्री हर्ष्या गर्ग ने अपनी नौकरी की पहला वेतन गौशाला में समर्पित कर दिया।

विपुल गोयल ने अपने सम्बोधन में सभी का अभिनन्दन करते हुए कहा कि गौ सेवा का पर्याय बन चुके कामधेनु आरोग्य संस्थान में आज मुझे डॉ. एस.पी. गुप्ता ने आमंत्रित किया मैं उनका आभारी हूँ। जबसे भाजपा की सरकार देश तथा प्रदेश में आई है तब से 300 करोड़ की धनराशि जो कि गौशालाओं के उत्थान हेतु दी जाती थी, उसे बढ़ा कर अब 510 करोड़ किया जा चुका है। जिसके साथ ही प्रदेश में हर उस किसान को 30 हज़ार रुपये सहायता राशि दिए जाने पर भी सरकार काम कर रही है जो गाय पालने का काम करते हैं। पूरे हरियाणा में सड़कों पर घूमने वाली गायों को बचाने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं। उन लोगों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो दूध निकालने के बाद गायों को सड़कों पर भटकने कि लिए छोड़ देते हैं। सरकार गौ रक्षा कि लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गायों के सड़कों पर घूमने की समस्या का निवारण जल्द हो जाएगा।
तेजपाल तंवर ने अपने सम्बोधन में डॉ. गुप्ता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौ माता पर हाथ फेरने मात्र से ही मनुष्य की आधी बीमारियाँ दूर हो दाती हैं । इसीलिए हमें गौ माता की पूजा करनी चाहिए तथा सभी को अपने घरों में गाय पालनी चाहिए ।
प्रताप जी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में शशि गुप्ता की प्रेरणा को नमन करते हुए कहा कि भारत की पूजा पद्धति तथा सभी त्योहारों में गौ माता का विशेष महत्व है जिसे हमें निरन्तर इसी प्रकार आगे बढ़ाते रहना है ।
इस अवसर पर पूरणमल यादव में गोपाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौशालाओ में 510 करोड रुपए की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सहमति दी है और गौ सेवा आयोग ने संकल्प लिया है कि गोभक्त और सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा गौमाताओं की सेवा करेंगे ।
गोपाल शरण गर्ग ने कहा कि जंगल में मंगल करने वाले आई.ए.एस अधिकारी होते हुए सीमा पार की और आज इसी का नतीजा है लोगों के बीच गौसेवा कर रहे हैं ।
इस अवसर पर हरियाणा हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष औरंगजेब खान ने कहा कि हमें हिंदू और सनातनी होने पर गर्व होना चाहिए । प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह कम से कम एक गाय सेवा करे । उन्होंने कहा कि गौ हत्या पर अंकुश लगाया जाना चाहिए ।
डॉ. डी.पी. गोयल ने डॉ. एस.पी. गुप्ता तथा शशि गुप्ता को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हमें गौ माता की सेवा ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए जिससे आरोग्यता तो आएगी ही, साथ ही साथ हमारी आने वाली पीढ़ी में संस्कार भी उत्पन्न होंगे ।
श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर ने अपने आशीर्वचन में गोपाष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए गौ माता के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि यदि कहीं कार्यक्षेत्र पर जातो समय यदि हमें कोई भूखी गौ माता दिखे और हम उसे अपने भोजन में से रोटी उसे दें तो उस व्यक्ति पर कभी दरिद्रता नहीं आती । यदि हमें राष्ट्र की सेवा करनी है तो सर्वप्रथम हमें अपने वैयक्तिक कर्तव्यों का शुद्धतापूर्वक निर्वहन करना होगा । अहम् से वयम् तक की यात्रा ही समाज को उन्नति पर ले जाएगी ।
अन्त में कामधेनु आरोग्य संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने सभी महानुभावों का कामधेनु प्रांगण में पधारने और मार्गदर्शन देने पर धन्यवाद व्यक्त किया तथा साधुवाद दिया।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान एवं कामधेनु गोधाम का अवलोकन किया तथा गौवंश को सवामणि एवं चारा अर्पित करने के उपरान्त प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर पूर्व आई.पी.एस यशपाल सिंघल, पूर्व डी.जी. योगेश चन्द्र मोदी पूर्व आई.पी.एस,श्रीमती आशा विष्णु भगवान, महावीर भारद्वाज,गौभक्त आचार्य मनीष शर्मा, दिनेश गुप्ता, नवीन झा दिल्ली, राजेन्द्र सिंह गुरुग्राम, मदन जिंदल.तेजपाल बिस्सर, कृष्ण कुमार बिस्सर,आयुष गुप्ता, दीपक के आर गुप्ता, सुनील कुमार गर्ग, नीलम वर्मा, सी.ए. दिनेश गोयल व देश के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *