तावडू.09 नवंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबंधन समिति द्वारा उप मंडल तावडू के अंतर्गत गांव बिस्सर स्थित कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व आई.ए.एस डॉक्टर एस.पी गुप्ता के मार्गदर्शन में मासिक हवन एवं गोपाष्टमी समारोह कल रविवार को आयोजित किया जा रहा है।
कामधेनु आरोग्य संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय एवं सिविल एविएशन विभाग, हरियाणा सरकार, आशीर्वचन अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त भागवत कथावाचक गौभक्त श्रद्धेय श्री संजीव कृष्ण ठाकुर जी संस्थापक, समर्पण गोशाला, गोवर्धन व गरिमामई उपस्थिति तेजपाल तंवर, विधायक सोहना एवं मुख्य वक्ता प्रताप जी, माननीय हरियाणा प्रान्त-संघचालक,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा अध्यक्षता श्रवण कुमार गर्ग अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग और डॉ.अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष,इंटरनेशनल वैश्य महासम्मेलन व गोपाल शरण गर्ग.राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं डॉ. डी.पी.गोयल, संस्थापक कैनविन फाउंडेशन गुरुग्राम के अलावा कार्यक्रम संचालक अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कवि दिनेश रघुवंशी भी मौजूद रहेंगे भी शामिल होंगे।
आपको बता दें कि अन्य विशिष्ट अतिथि एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेकों महानुभाव उपस्थित रहेंगे।
अगली कड़ी में सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि विक्रम संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल नवमी तदनुसार दिनांक 10 नवम्बर 2024 रविवार, समय प्रातः 11:00 बजे और
गौ पूजन प्रातः 11:45 बजे के बाद अतिथि स्वागत, सम्बोधन एवं आशीर्वचन दोपहर 12:00 बजे तथा प्रसाद -दोपहर 01:30 बजे के पश्चात गो-सेवा एवं कामधेनु आरोग्य वैलनेस संस्थान का अवलोकन दोपहर 02:00 बजे होना है।