
फरीदाबाद.10 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
आदित्य शर्मा ने पहले टॉस जीत कर बल्ले बाजी करने का फैसला किया और वही रोहित ने 40 गेंदों में 65 रन की जोरदार पारी खेली और वही अंकित शर्मा ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए और वही कप्तान साहब आदित्य शर्मा ने अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 19 गेंदों पर 69 रन बनाए जिसमें 7चक्के और 6छोके लगाए और वही मास्टर ब्लास्टर का कुल स्कोर हुआ 219 और वही हर्ष और हनी महाजन ने 2-2 विकेट ली और वही फरीदाबाद-एफ एल टीम के खिलाड़ी मणि ने 9 गेंदों पर 11 रन बनाए और वही हर्ष ने 13 और आरव ने 17 और अजय ने 27 रन बनाए और वही मास्टर ब्लास्टर के अक्षय वत्स, प्रिंस और मिंटू ने 2-2 विकेट अपने नाम की और वही सैंडी, हेमन्त, आदित्य और रोहित ने 1-1 विकेट अपने नाम की और फ़रीदाबाद-एफएल टीम को 146 रन पर ऑलआउट करदिया और मास्टर ब्लास्टर ने जीत अपने नाम दर्ज की वही कप्तान आदित्य को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया