बल्लबगढ़.27 सितंबर।
वंदना .
बल्लबगढ़ विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने शुक्रवार को त्रिखा कॉलोनी.रघुवीर कॉलोनी.भाटिया कॉलोनी. सेक्टर 3.प्रेम नगर.यादव कॉलोनी.आदर्श नगर. सूबेदार कॉलोनी और सेक्टर 2 में चुनाव अभियान के अंतर्गत लोगों से आशीर्वाद लेते हुए रूम कूलर पर वोट डालने की अपील की।
आपको बता दें कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने बुजुर्गों और जनता से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उन्होंने वादा किया यदि जनता का समर्थन मिला तो वह इस क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान देंगे और कहा कि आपकी बेटी बनकर आपदा के दौरान से वह क्षेत्र के लोगों के दुख दर्द में साथ रहूंगी लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए वह निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि जनता एक बार मौका देकर उन्हें आशीर्वाद दे, ताकि वह जन अपेक्षाओं में खरा उतर सके।
इस अवसर पर रजनी.अनीता. विरेश.ललित.पिंकी और सुनील के अलावा अन्य लोग शामिल थे।