बल्लबगढ़.25 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र से के निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट वंदना सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में तूफानी दौरे किए इनमें विष्णु कॉलोनी और संजय कॉलोनी में डोर टू डोर के अलावा अज्जी कॉलोनी आजाद नगर. त्रिखा कॉलोनी.रघुवीर कॉलोनी. सुभाष कॉलोनी में चुनावी अभियान चलाया इसके अलावा ऊंचा गांव व मलेरना रोड और सेक्टर 64 के अलावा इंदिरा कॉलोनी में जनसंपर्क चुनावी अभियान चलाया वहां पर लोगों की समस्याएं जानी और निर्दलीय प्रत्याशी वंदना सिंह ने अपील करते हुए कहा कि रूम कूलर पर अपनी मोहर लगाकर अधिक से अधिक मतों से विजय बनाकर विधानसभा में भेजें ताकि क्षेत्र की सभी समस्याओं का निराकरण किया हो सके।
निर्दलीय प्रत्याशी वंदना सिंह ने
जनसंपर्क के दौरान वे लोगों से मिलकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा और कहा कि लोगों को बुनियादी सुविधाओं मुख्य रूप से पानी का निकास की भी गंभीर समस्या है प्रत्याशी वंदना सिंह ने कहा कि बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक मतदान को लेकर उत्साहित हैं।
इस अवसर पर महावीर.संतोष. रेनू.रचना के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी शामिल थे।