


बल्लबगढ़,12 सितम्बर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
श्री राधे मित्र मंडल बल्लबगढ़ द्वारा 14वां श्री राधा रानी जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अधिक जानकारी देते हुए मंडल के प्रधान मोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि श्री राधा रानी जन्मोत्सव के अवसर पर सुबह अनाज मंडी बल्लबगढ़ से अम्बेडकर चौक होती हुई शिव मंदिर चावला कॉलोनी के लिए सैकड़ों महिलाओं व बैंड बाजे के साथ अभिषेक कलश यात्रा निकाली गई। जिसके बाद शिव मंदिर मे पहुंच कर आचार्य प्रेम प्रकाश कटारा जी बरसाना वालो के सानिध्य में श्री राधा रानी का अभिषेक कर प्रसाद वितरण किया।
राधा रानी जन्मोत्सव के अवसर पर सायं को अग्रवाल धर्मशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद की प्रसिद्ध गायिका कोमल चोपड़ा, बरसाना की मनीषा ठाकुर व दिल्ली की पारूल गाबा ने राधा रानी के जन्म की बधाई गायन किया। मनीषा ठाकुर के भजन मैं तो भानू बाबा के घर जाउंगी बंधाई ले कर आऊंगी भजन पर मंडल की सभी महिलाओं ने नृत्य किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अभिषेक गोयल, उमेश गर्ग, राजेश सैनी, योगेश गोयल, सी बी रावल, राकेश कुमार गुप्ता, प्रवीण गर्ग, हरिकिशन मित्तल, पारस अग्रवाल, दिनेश मंगला, नितिन मित्तल, जितेश गोयल व अनुराधा शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।