

“एक अच्छा शिक्षक ज्ञान का स्रोत होता है, लेकिन एक महान शिक्षक जीवन का मार्गदर्शक होता है।”—डॉ अर्चना भाटिया
फरीदाबाद.7 सितंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग के विद्यार्थियों ने सुबह शिक्षकों का महाविद्यालय परिसर में पहुँचने पर पुष्पवर्षा करके उनका भव्य स्वागत किया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती 5 सितंबर को शिक्षक दिवस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, फरीदाबाद के साथ मिलकर एक विशेष कार्यक्रम डी.ए.वी महाविद्यालय सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पीसीएस अधिकारी दिलीप सिंघल और विशेष अतिथि के रूप में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सचिव, विजेंदर सोरोत व जिला प्रशिक्षण अधिकारी, पुरुषोत्तम सैनी शामिल हुए। साथ ही आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल और बीबीए विभाग ने स्नातक और परास्नातक विद्यार्थियों के लिए कोटेशन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय के उन्नीस शिक्षकों को उनके शिक्षण क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित भी किया।डॉ. ललिता ढींगरा ,डॉ. बिंदु रॉय ,
आरती कुमारी ,नीति नगर ,परमोद – सहायक,डॉ. मिनाक्षी हुडा ,डॉ. अंकिता मोहिंदरा ,रचना कसाना ,उत्तमा पाण्डे , डॉ. सोनिया नरूला ,अमित कुमार ,डॉ. रेखा शर्मा,शिवानी हंस ,कुमुद डॉ. सुरभि ,डॉ. प्रियंका अंगिरस ,डॉ. नीरज सिंह ,डॉ. रश्मी ,डॉ. निशा सिंह आदि विभिन्न विभागों के शिक्षकों को किया सम्मानित ।
डॉ.अर्चना भाटिया, रेखा शर्मा, डॉ. प्रीति झा और डॉ.ललिता ढींगरा द्वारा संपादित पुस्तक ‘इमर्जिंग ट्रेंड्स एंड इनोवेशन’ तथा डॉ. मीनाक्षी हुड्डा, उत्तमा पांडे, कुमुद शर्मा और माया वर्मा द्वारा संपादित वैल्यू एडेड कोर्स की पुस्तक ‘डिजिटल एंड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन’ का विमोचन किया गया। इसके साथ ही डॉ. अर्चना भाटिया, गार्गी शर्मा, नीति नागर और अनामिका द्वारा संपादित एक अन्य पुस्तक ‘फ्रॉम स्ट्रेस टू सक्सेस कल्टीवेटिंग हैप्पीनेस एट वर्कप्लेस’ नामक पुस्तक का भी विमोचन किया गया।
कार्यक्रम संयोजिका डॉ.अंकिता मोहिंद्रा और डॉ.मीनाक्षी हुड्डा के नेतृत्व में कई सारे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न संकाय के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम के सह संयोजक डॉ सुरभि एवं उत्तमा पांडेय रहे और आयोजन सचिव रचना कसाना ,अमित शर्मा ,ममता एवं ज्योति मल्होत्रा आदि के सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा ।