–सुनील कुमार जांगड़ा
फरीदाबाद, 27 जनवरी। चीफ वार्डन सिविल डिफेंस व विषय विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन डॉ एमपी सिंह ने खालसा पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा तथा आपदा प्रबंधन पर मॉकड्रिल का आयोजन किया जिसमें 285 विद्यार्थियों और 15 अध्यापकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ एमपी सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया तथा विद्यार्थियों को यातायात के नियमों की पालना करने के लिए तथा सड़क पर ना खेलने के लिए हिदायत दी।
इस अवसर पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के तरीके बताएं कि उपलब्ध सामान से किस प्रकार घायलों की मदद की जा सकती है और कैसे उनकी जान को बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनमीत कौर ने डॉ एमपी सिंह का स्वागत किया तथा धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि हम अपने विद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब तथा आपदा प्रबंधन क्लब का गठन करके जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना साथ और सहयोग करेंगे तथा सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने प्रण लिया कि जानबूझकर हम कोई गलती नहीं करेंगे टू व्हीलर पर हेलमेट का प्रयोग करेंगे और फोर व्हीलर में सीट बेल्ट लगाएंगे नशे की हालत में कभी अपने वाहन को नहीं चलाएंगे झुंड बनाकर कभी सड़क पर नहीं चलेंगे टेलीफोन पर बात करते हुए और गाना सुनते हुए रास्ते का प्रयोग नहीं करेंगे।
इस अवसर पर बादलों का फटना ,बिजली का गिरना, बाढ़ का आना, सूखा का पडना, शीत लहर का होना ,भूकंप का आना आदि विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई और बचाव के तरीके भी बताए गए।