
फरीदाबाद.3 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त एनआईटी कुलदीप सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त एन आई टी द्वारा दौलत राम धर्मशाला और लखानी धर्मशाला में रखी ईवीएम मशीन का जायज़ा लेने के लिए आगमन किया। कल 04 जून को होने वाली मतगणना को मध्यनजर जायज़ा लिया गया । जिसमें मतगणना केंद्र की सुरक्षा के लिए हिदायत दी गई प्रवेश और निकासी के मार्गों पर सख्त नियंत्रण रखा जाये । कल के दिन केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमती दी जाये।और मीडिया को मतगणना केंद्रों में अनुमति देने के लिए खास नियम और गाइडलाइन्स मीडिया व्यक्तियों को भी सही सत्यापन के बाद ही प्रवेश दिया जाये ।और मतगणना की पूरी प्रक्रिया को सुधार और स्वच्छ रखने के लिए कड़ी हिदायतें दी जाती हैं की इसमें काउंटिंग एजेंट्स, ऑब्जर्वर्स और स्टाफ के लिए विशिष्ट नियम के बारे में पुलिस सहायक आयुक्त को बताया गया ताकि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी में बाधा ना आए।