


नूंह/तावडू.01 जून।
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति तावडू उप मंडल के अंतर्गत गांव बिस्सर , नौरंगपुर-हसनपुर रोड,नज़दीक आईटीसी ग्रांड भारत होटल , तहसील तावडू, एनसीआर-हरियाणा में 02 जून कल रविवार को प्रातः 09:30 बजे कामधेनु आरोग्य संस्थान में कामधेनु आरोग्य संस्थान प्रबन्धन समिति द्वारा मासिक हवन कार्यक्रम संस्थान के संस्थापक एवं पूर्व डीजी/आईएएस डॉक्टर एसपी गुप्ता के नेतृत्व में आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दें की संस्थान के संस्थापक डॉ एस.पी गुप्ता जी के निर्देशानुसार संस्थान के मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एमिटी विश्वविद्यालय मानेसर के कुलपति प्रो. (डॉ.) प्रीतम बाबू शर्मा के अलावा अतिविशिष्ट अतिथि अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश राकेश गर्ग और प्रसिद्ध समाज सेविका आशा विष्णु भगवान तथा आशीर्वचन सन्त विजेन्द्र दास जी महाराज, गुलाब दासी आश्रम, हाँसी हिसार के अलावा विशिष्ट अतिथि सीनियर सिटीजन फेडरेशन न्यू गुरुग्राम के अध्यक्ष सुंदरलाल सिंघल और खाटू श्याम विशाल मंदिर दिल्ली धाम के ट्रस्टी पुरेंद्र गोयल तथा थ्री डाइमेंशनल कैपिटल सर्विस लिमिटेड के अध्यक्ष पंकज खेतान व हिंदू रक्षा महासभा के राष्ट्रीय सलाहकार सतबीर के अलावा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव शामिल रहेंगे।
मीडिया सचिव सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि कार्यक्रम की रूप रेखा के अनुसार मासिक हवन प्रातः 09:30 बजे, संबोधन 10.15 बजे, कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान(के ए डेवल्यू एस) का अवलोकन 11:45 बजे और प्रसाद दोपहर 12:00 बजे होना निश्चित हुआ है।