


पलवल.14 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
एक गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने उतावड चौक पर स्थित शमीम मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाओं के बेचने सम्बन्धित शिकायत की जांच करने हेतु छापा मारा | छापे के दौरान दुकान में रखे दूसरी दवाईयों के डिब्बों में छिपाकर रखी लोराजिपाम की 48 गोलियां व पेंटाजोसिन के 50 टीके बरामद हुए जो कि अवैध रूप से नशा करने मे युवाओं द्वारा गलत इस्तेमाल मे लाई जाती है और जिनके लेने के घातक दुष्परिणाम हो सकते हैं. मौके पर मौजूद दुकान का मालिक शमीम इन दवाओं का खरीद फरोख्त संबंधी कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका और न ही इन दवाओं को रखने का लाईसेंस पेश कर सका। इसलिए मौके पर पुलिस को बुलाकर नारकोटिक दवाओं व शमीम को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही के लिए पुलिस के हवाले कर दिया और दुकान को भी मौके पर सील कर दिया| पुलिस ने नारकोटिक दवाओं व शमीम को अपने कब्जे में लेकर एनडीपीएस एक्ट एफआईआर दर्जकर ली है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।