



फरीदाबाद.13 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
राजकीय आदर्श संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-55 फरीदाबाद स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ओमवीर सिंह एवं प्रधानाचार्य सतेंद्र सोरोत ने 11 मार्च को जन्म दिवस एवं महासचिव पद पर गुरमीत सिंह देओल की ऐतिहासिक जीत के लिए फूलों का बुक्का भेंटकर शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य ओमवीर सिंह
ने वरिष्ठ समाजसेवी गुरमीत सिंह देओल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी कर्म के प्रति पूर्ण निष्ठा है कोई कार्यकर्ता सहयोगी बने या ना बने लेकिन आपकी निष्ठा अपने उद्देश्य के प्रति दृढ़ है ठीक वैसे ही जैसे चाणक्य ने अहंकारी राजा नंद को उत्तर देते हुए कहा था— मेरी निष्ठा व्यक्ति के प्रति नहीं अपितु राष्ट्र के प्रति है।
किसी की उपलब्धियों या सफलता के लिए समर्थन और मान्यता दिखाने का एक महत्वपूर्ण तरीका है कि प्रदर्शित करते हैं कि आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हैं।
अगली कड़ी में प्रधानाचार्य सतेंद्र सोरोत ने कहा कि उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने के लिए सरदार गुरमीत सिंह देओल एक महान प्रेरक हो सकते हैं। आपकी सफलता का सूरज जरूर निकलेगा…”
प्रोत्साहन मानव के आत्मविश्वास को मजबूत बनाने में मदद करता है, जो किसी के व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। इसके अतिरिक्त आत्मविश्वास के माध्यम से संबंधों को भी मजबूत करने में गुरमीत सिंह देओल ने सफलता हासिल की है।