फरीदाबाद.23 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वरिष्ठ समाजसेवी राजीव राजवंश रॉयल हेरिटेज निवासी ने बताया कि देश-विदेश में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अधिक उत्साह देखने को मिला। प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की सभी जोर शोर से तैयारियां की गई और 22 जनवरी को अपने घर पर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की पूजा इतिहास और शास्त्रों में नाम लिखा जाएगा।
फूलों से सजी अयोध्या में जन्मभूमि पथ से लेकर राम पथ,भक्ति पथ और धर्म पथ की अलौकिक आभा देखते ही बन रही है. सांस्कृतिक नृत्य और वादन के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर प्रदेश के साथ-साथ देश भर की परंपराओं और कला का समागम हो रहा है. हर तरफ भगवान राम के भजन सुनने को मिल रहे हैं।
अयोध्या में प्रतिष्ठा समारोह की पूर्व संध्या पर जगमग हो उठा राम मंदिर प्रभु की कृपा भयऊ सब काजु…अर्थात जब प्रभु की कृपा होती है तो सारे काम हो जाते हैं. हिन्दू समाज के 500 वर्षों के तप के बाद आखिरकार सोमवार को प्रभु श्रीरामलला अपने नव्य-भव्य और दिव्य महल में विराजे गए सोमवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी सहित संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान का पल संपन्न हुआ. अयोध्या नगरी को हजारों क्विंटल फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या धाम समेत पूरे देश के मंदिरों में राम संकीर्तन और राम चरित मानस का पाठ किए गए।
सोमवार शाम को मानों रघुनंदन के अभिनंदन के लिए पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो.