- सेवाश्री समिति गठन प्रक्रिया आरंभ
5 मार्च, नई दिल्ली। उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त माह में आयोजित किया जाएगा। हर वर्ष अवार्ड विजयताओं का चयन करने हेतु वार्षिक समिति का गठन किया जाता है, जिसमें हर क्षेत्र से समिति मेम्बर जोड़े जाते हैं। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली के लीगल विंग की बैठक की गई। बैठक में उन्नत भारत संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ सहित रोहिणी बार एसोसिएशन के पूर्व ट्रेजर एडवोकेट परवीन डबास, दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता संदीप कुमार, अधिवक्ता सनी, लीगल विंग से अधिवक्ता सुचेता के साथ युवा अध्यक्ष अखिल नाथ भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर होली की शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ता संदीप कुमार ने सभी को होली सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील भी की। अधिवक्ता परवीन डबास ने होली की शुभकामनाएं दी और देश के युवा को हर काम होली की तरह ही रंगों से सजा मान कर उसे भी उतने ही मज़े से करें जिससे हर कार्य अपने अंजाम तक पहुंचाने में उन्हें आनंद की अनुभूति हो।
बता दें की अप्रैल 2023 तक उन्नत भारत सेवाश्री अवार्ड सीमित के गठन की प्रक्रिया संपन्न कर दी जाएगी। अवार्ड समारोह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अगस्त में रखा जाने की खबर है। संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा नाथ ने बताया कि अवार्ड समारोह में पिछले वर्ष के अवार्ड विजयताओं के अवार्ड की झलकियां भी शामिल की जाएगी।