
फरीदाबाद:25 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल एंडोस्कोपिस्ट्स (आईएजीई) की हरियाणा शाखा ने फरीदाबाद ऑब्सटेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी (एफओजीएस) के सहयोग से एचआईएजीईकॉन 2025, अपनी वार्षिक राज्य स्तरीय कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम में देशभर से स्त्री रोग विशेषज्ञों और प्रसूति विज्ञानी डॉक्टरों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी की।
दो दिवसीय सम्मेलन में 372 पंजीकरण हुए और इसमें एक व्यापक एवं सुव्यवस्थित वैज्ञानिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस की मुख्य विशेषता लाइव सर्जरी कार्यशाला रही, जिसमें 22 उन्नत स्त्रीरोग लेप्रोस्कोपिक सर्जरियां देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञों — डॉ. कल्याण बारमेड़ , डॉ. शैलेश पुनतांबेकर, डॉ. सुजल मुंशी, डॉ. निशा कपूर, डॉ. सुधा टंडन, डॉ. पंडित पालसकर, डॉ. नूतन जैन, डॉ. निकिता त्रेहन, डॉ. सीमा मनुजा, डॉ. मोहिल पटेल, डॉ. रोहन कृष्णकुमार और डॉ. फरेंद्र द्वारा की गईं।
इन शल्यक्रियाओं में फाइब्रॉइड हटाना, गर्भाशय निकालना (हिस्टरेक्टॉमी), डिम्बग्रंथि सिस्ट सर्जरी, पेल्विक प्रोलैप्स रिपेयर, पॉलीप हटाना, प्रजनन क्षमता बढ़ाने वाली सर्जरियां, एंडोमेट्रियोसिस की शल्यक्रिया, गर्भाशय कैंसर सर्जरी और ट्यूबल रिकैनलाइजेशन जैसी प्रक्रियाएं शामिल थीं। सभी सर्जरियां मारेन्गो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद के पाँच समानांतर ऑपरेशन थिएटर्स में विशेषज्ञों की निगरानी में की गईं। सभी मरीजों की सफल रिकवरी हुई और उन्हें 48 घंटों के भीतर छुट्टी दे दी गई।
उद्घाटन समारोह के बाद एक सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई, जिसमें स्त्रीरोग विशेषज्ञों द्वारा प्रस्तुत एक रोचक नाट्य प्रस्तुति ने आधुनिक स्त्रीरोग चिकित्सा में लेप्रोस्कोपी सर्जरी के लाभों को मनोहर रूप से प्रदर्शित किया।
वैज्ञानिक सत्रों में हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों से आए प्रतिष्ठित चिकित्सा विशेषज्ञों ने उपयोगी अकादमिक विचार-विमर्श किए, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक और शैक्षणिक रूप से लाभ प्राप्त हुआ। आयोजन समिति ने आईएजीई अध्यक्ष डॉ. कल्याण बामरडे और आईएजीई सचिव डॉ. सुजल मुंशी का इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेजबानी का अवसर देने हेतु हार्दिक आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन की सफलता का श्रेय आयोजन अध्यक्ष डॉ. निशा कपूर, आयोजन सचिव डॉ. किरण चांदना एवं डॉ. सीमा मनुजा, तथा पूरी आयोजन टीम — डॉ. इंदु तनेजा, डॉ. कनिका बजाज, डॉ. अपर्णा अग्रवाल, डॉ. चंचल गुप्ता, डॉ. सोनल गुप्ता, डॉ. मीनू कपूर, डॉ. पुनीता हसिजा, डॉ. माला अरोड़ा, डॉ. मीनाक्षी घई और डॉ. मीनल गुप्ता — की सुसंगठित टीम वर्क को दिया गया।
कार्यक्रम के अवसर पर डॉ. निशा कपूर, अध्यक्ष, आईएजीई हरियाणा चैप्टर ने कहा कि एचआईएजीईकॉन 2025 का मुख्य उद्देश्य युवा स्त्रीरोग विशेषज्ञों को उन्नत लेप्रोस्कोपिक तकनीक में दक्ष बनाना है, ताकि भारत की महिलाओं को इन न्यूनतम चीरे वाली सर्जरी के लाभ व्यापक रूप से मिल सकें।
एचआईएजीईकॉन 2025 का सफल समापन हरियाणा आईएजीई की स्थिति को स्त्रीरोग एंडोस्कोपी के क्षेत्र में एक सशक्त अकादमिक मंच के रूप में और मजबूत करता है।
यह जानकारी डॉ. निशा कपूर
एचओडी एवं वरिष्ठ गायनी लेप्रोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जन
मारेन्गो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद द्वारा दी गई।