जिला एवं उपमंडल स्तर पर जिला पुलिस मे उत्कृष्ट कार्य के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारी हुए सम्मानित
गणतंत्र दिवस गरिमामय वातावरण में मनाया,भव्य परेड एवं प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समा बांधा
पुरस्कार वितरण में जिला पुलिस की महिला टुकड़ी को प्रथम एवं पुरुष टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ
पलवल.26 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय पुलिस अधीक्षक पलवल से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल निर्देशन में जिला पलवल में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के बीच गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय महापर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस बार जिला एवं उप मंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जहां जिला स्तर पर नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल मे श्री संदीप सिंह माननीय मुद्रण एवं लेखन मंत्री,हरियाणा सरकार द्वारा झंडा फहराया गया एवं श्री नरेश कुमार डीएसपी क्राइम पलवल के नेतृत्व में भव्य परेड की सलामी ली गईं तो वहीं उप मंडल स्तर पर राजकीय मॉडल संस्कृति बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल होडल में नरेंद्र गुप्ता माननीय विधायक ओल्ड फरीदाबाद तथा अनाज मंडी हथीन में राजेश नागर विधायक तिगांव द्वारा झंडा फहराकर कर भव्य परेड की सलामी ली गई। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पुलिस की पुरुष एवं महिला सहित, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट और गाइड मिलाकर 9 टुकड़ियों ने भाग लिया। भव्य परेड उपरांत पुरस्कार वितरण में जिला पुलिस की महिला टुकड़ी को भव्य परेड में प्रथम स्थान एवं पुरुष टुकड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं एसपी महोदया डॉ अंशु सिंगला के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एडिशनल एसपी जसलीन कौर आईपीएस की देखरेख में कैंप थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण द्वारा तैयार की गई तीन नए कानून के साथ-साथ आमजन को साइबर अपराध, यातायात नियम, महिला विरुद्ध अपराध बारे जागरूक करने पर आधारित पलवल पुलिस की झांकी गणतंत्र दिवस में आकर्षण का केंद्र रही साथ ही जिला वासी इस झांकी के माध्यम से इससे जागरूक भी हुए। हाल ही 2023 मे पास हुए तीन नए कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम-2023)के बारे में आमजन को जागरूक करने की जिला पुलिस की इस अनूठी पहल की मुख्य अतिथि के अलावा श्री पुनीश जिन्दीया जिला एवं शस्त्र न्यायाधीश सहित उपस्थित सभी न्यायाधीशों ने प्रशंसा की। झांकी की विशेषता के कारण जिला पुलिस की झांकी ने प्रथम स्थान भी पाया जिनको मुख्य अतिथि संदीप सिंह माननीय मुद्रण एवं लेखन मंत्री,हरियाणा सरकार द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आगे मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य एवं अपराध अंकुश तथा अपराधियों पर नकेल डालने वाले पुलिस कर्मचारीयों को जिला एवं मंडल स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम पलवल मे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि संदीप सिंह जी द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर महिला निरीक्षक सीमा देवी, हथीन गेट चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, सुरक्षा शाखा पलवल में तैनात हेड कांस्टेबल विकास गर्ग,सहायक साइबर सुरक्षा प्रभारी हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, साइबर थाना पलवल में तैनात हेड कांस्टेबल अंकुश, पीआरओ शाखा में तैनात सिपाही रवि कुमार को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलवल डॉ अंशु सिंगला आईपीएस ने सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।