प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की नई दिल्ली में आयोजित बैठक में श्री नायब सिंह सैनी हुए शामिल
जातिगत जनगणना से विभिन्न समुदायों की वास्तविक स्थिति का होगा सटीक आकलन
समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित वर्गों को उनके अधिकार और अवसर प्रदान करने का करेगा मार्ग प्रशस्त
वंचितों के प्रति योगदान का यह निर्णय भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में जाएगा लिखा: मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ 25 मई।
बिजेंद्र फौजदार.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी जातिगत जनगणना का ऐतिहासिक निर्णय लेकर दूरदर्शी नेतृत्व का परिचय दिया है। यह निर्णय सामाजिक न्याय की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम है जो समाज के सबसे वंचित और उपेक्षित वर्गों को उनके अधिकार और अवसर प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त करेगा।
मुख्यमंत्री ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की बैठक में यह बात कही। इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर में सशस्त्र बलों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा भी इस एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” का मंत्र इस निर्णय में जीवंत रूप से प्रकट हुआ है।
यह कदम वंचित समुदायों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को समझने में मदद करेगा, जिससे उनकी शिक्षा, रोजगार और समग्र प्रगति के लिए लक्षित नीतियां बन सकेंगी। आपका यह प्रयास समाज के हर कोने तक विकास की रोशनी पहुंचाने की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना से विभिन्न समुदायों की वास्तविक स्थिति का सटीक आकलन होगा, जिससे योजनाएं और अधिक प्रभावी होंगी। यह सरकार के विजन का हिस्सा है, जो हर भारतीय को समान अवसर और सम्मान प्रदान करने पर केंद्रित है। सरकार के इस कदम से समाज के सबसे कमजोर तबके का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा, जो जन-केंद्रित शासन का एक और उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार कर अपनी उदारता और दूरदर्शिता का परिचय दिया। यह कदम सिद्ध करता है कि सरकार सभी के विचारों का सम्मान करती है और देशहित में बड़े निर्णय लेने में सक्षम है और यह नेतृत्व भारत को वैश्विक मंच पर और गौरव दिलाएगा।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लंबे समय तक जातिगत जनगणना के मुद्दे पर केवल राजनीति की, जिसके कारण समाज के वंचित वर्गों को उनके अधिकारों से वंचित रखा गया। इस मुद्दे को बार-बार टालकर और इसे राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके, पार्टी ने सामाजिक न्याय की दिशा में न केवल प्रगति को रोका, बल्कि जातिगत आधार पर समाज में विभाजन को भी बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि इससे वंचित समुदायों को उनकी उचित हिस्सेदारी और सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न हुई, जिसका खामियाजा समाज के कमजोर वर्गों को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि सरकार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना और जन धन योजना जैसी क्रांतिकारी योजनाओं से गरीबों और वंचितों के प्रति अपनी संवेदनशीलता को बार-बार सिद्ध किया है। अब जातिगत जनगणना का यह निर्णय इन प्रयासों को और मजबूती देगा, जिससे समाज का हर तबका सरकार के कल्याणकारी शासन का लाभ उठा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का वंचितों के प्रति योगदान का यह निर्णय भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय ने सामाजिक न्याय और समानता के एक नए युग की शुरुआत की है। इससे भारत न केवल आर्थिक रूप से बल्कि सामाजिक और नैतिक रूप से भी सशक्त हो रहा है।
“हमारा संविधान-हमारा अभिमान” कार्यक्रम में उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने युवा शक्ति को किया प्रेरित
हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्त्तव्यों का भी बोध कराता है संविधान: राव नरबीर सिंह
युवा शक्ति संविधान का गहन अध्ययन कर एक सशक्त, समरस और प्रगतिशील राष्ट्र बनाने में अपना योगदान दे
चण्डीगढ़, 25 मई — हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हमारा संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हमें समानता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारे के आदर्शों की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना न केवल नागरिकों को उनके अधिकारों की जानकारी देती है, बल्कि उन्हें सशक्त नागरिक के रूप में समाज के प्रति अपनी भूमिका निभाने हेतु प्रेरित भी करती है।
राव नरबीर सिंह आज गुरुग्राम में आर्टिमिस अस्पताल में राजनीति की पाठशाला संस्था द्वारा आयोजित हमारा संविधान हमारा अभिमान कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि भारतीय संविधान 26 नवम्बर 1949 को अपनाया गया और 26 जनवरी,1950 को इसे लागू किया गया। भारत का संविधान भारत के लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समतावादी ढांचे को परिभाषित करने वाला आधारभूत दस्तावेज है। पिछले सात दशकों में, इसने राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों के माध्यम से राष्ट्र का मार्गदर्शन किया है, न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व सुनिश्चित किया है – जो भारत के शासन के मूल सिद्धांत हैं।
गुरुग्राम को पॉलीथिन मुक्त बनाने हेतु नागरिकों से सहयोग का किया आह्वान
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम एक तेज़ी से विकसित होता शहर है, और ऐसे में विकास के साथ उत्पन्न हो रही समस्याओं का समय पर समाधान भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण के चलते पर्यावरण संरक्षण एक बड़ी चुनौती बनकर उभरा है, और इसके समाधान हेतु जनसहभागिता अनिवार्य है। इसी क्रम में उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे ‘पॉलीथिन मुक्त गुरुग्राम अभियान’ में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल बनाने में योगदान करें। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को हम सब मिलकर ही स्वच्छ, सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बना सकते हैं। पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने के लिए हमें सामूहिक रूप से जागरूकता फैलानी होगी और इसके विकल्पों को अपनाना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों का जिक्र करते हुए सभी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान भी किया।
…….
केंद्र व प्रदेश सरकार जनसेवा को समर्पित होकर बढ़ रही है आगे: कृषि मंत्री
चंडीगढ़, 25 मई– हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार विजन-2047 के लक्ष्य को सामने रखते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान कर रही है। प्रदेश विकास कार्यों में तेजी से अग्रणी बन रहा है। कृषि मंत्री आज रेवाड़ी के बावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार के साथ गांव टीट में लोगों की जन समस्याओं को सुन रहे थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से प्रदेश के सभी वर्ग खुश हैं। सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों का फायदा आम आदमी तक सीधा पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में समान विकास की विचारधारा से विकास कार्य कराए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने बावल के विधायक डॉ. कृष्ण कुमार और अन्य गणमान्य लोगों के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम “मन की बात” को भी सुना। कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह, विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की नई सोच और पर्यावरण संरक्षण में जन भागीता की बात बड़ी प्रेरणादायक रूप से की है। जल संरक्षण पर उन्होंने कहा कि बारिश की बूंदों को संरक्षित करके भी हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं।
……..
विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा संगठन: बंडारू दत्तात्रेय
राज्यपाल ने मूल्य आधारित और समावेशी शिक्षा पर दिया बल
राज्यपाल ने विद्या भारती द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रांतीय आचार्य सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया संबोधित
चंडीगढ़, 25 मई– हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज पानीपत के समालखां में आयोजित विद्या भारती के प्रांतीय आचार्य सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। बतौर मुख्यातिथि उन्होंने मूल्य आधारित और समावेशी शिक्षा के महत्व पर जोर दिया, जो उद्योग की उभरती जरूरतों और भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप हो। श्री दत्तात्रेय ने शिक्षकों, अकादमिक नेताओं और विद्वानों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा केवल रटने और अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं रहनी चाहिए। यह छात्रों में नैतिक मूल्य, आलोचनात्मक सोच और नवाचार की भावना विकसित करे। उन्होंने समावेशी, सुलभ और सामाजिक-आर्थिक विविधता के अनुकूल शिक्षा प्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए, उन्होंने कहा कि छात्रों को अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ नैतिकता, सामाजिक जिम्मेदारी और वैश्विक कार्यबल की मांगों के अनुरूप कौशल से लैस करना होगा। उन्होंने शिक्षकों से छात्रों का करुणा और ज्ञान के साथ मार्गदर्शन करने का आह्वान किया।
श्री दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा सरकार अनेक पहल कर रही है। उन्होंने स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार, डिजिटल लर्निंग टूल्स के एकीकरण, मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति और व्यावसायिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
राज्यपाल ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के क्षेत्र में भारत का सबसे बड़ा संगठन है, जो शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और संस्कारों का बीज बो रहा है। संस्थान द्वारा संचालित लगभग 25000 शिक्षण संस्थानों में 1.50 लाख आचार्यों द्वारा लगभग 32 लाख से अधिक विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्या भारती के शैक्षिक सुधारों और शिक्षक उत्कृष्टता को प्रोत्साहन देने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रांतीय आचार्य सम्मेलन जैसे मंच राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो शैक्षणिक नवाचार और सर्वाेत्तम प्रथाओं पर विचार-विमर्श को बढ़ावा देते हैं।
…….
नरवाना वासियों को जलभराव एवं पानी निकासी जैसी समस्याओं से जल्द मिलेगी निजात
धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर तक पाईप लाईन का कार्य शुरू, जुलाई माह तक हो पूरा
चमेला कॉलोनी सीवरेज व्यवस्था के लिए अलग से 11 करोड़ रुपये की राशि मंजूर: कृष्ण कुमार बेदी
चण्डीगढ़, 25 मई — हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नरवाना के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आम आदमी को हर सुविधा देेने का हमारा लक्ष्य है। पीने के पानी की समस्या हो या बिजली, मैडिकल, स्वच्छता और शिक्षा जैसी सभी क्षेत्रवासियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।
श्री कृष्ण कुमार बेदी आज नरवाना विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने नरवाना क्षेत्र की विभिन्न परियाजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें 42 लाख रुपये की लागत से हरिनगर में पुली से जयराम अस्पताल तथा एक करोड़ 59 लाख रुपये की लागत से बड़बस्ती, इंदिरा कॉलोनी और शास्त्री नगर में बनने वाली विभिन्न गलियों का शिलान्यास भी किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र नरवाना के लिए अभी बड़े प्रोजैक्ट पाईप लाईन में है। उन्होंने कहा कि धनौरी ड्रेन तक 27 किलोमीटर की सीवरेज पाईप लाईन का कार्य भी आगामी 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से नरवाना में ऑवरफ्लो की समस्या नहीं रहेगी। चमेला कॉलोनी में सीवरेज सिस्टम का 11 करोड़ रुपये के टेंडर के लगने से लाईन पार का पूरा क्षेत्र कवर हो जाएगा, जिससे ऑवरफ्लो की समस्या से निजात मिलेगी।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का सुना 122वां एपिसोड
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में ही मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया में टॉप पर रहने वाले राज्य महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान को बधाई दी तथा प्रधानमंत्री ने सिंदूर, तिरंगा यात्रा, मेक इन इंडिया, रिसाइक्लिंग, जीव जंतु, देश विदेश, क्राफटेड फाइबर, योग आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
इसके अतिरिक्त, श्री कृष्ण कुमार बेदी ने नरवाना में अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का तुरंत समाधान करने के संबधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
….
विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना भारत के लिए है बड़ी उपलब्धि: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल
बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभागीदारी का है सशक्त मंच
चंडीगढ़, 25 मई– केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास कार्य मंत्री मनोहर लाल ने आज करनाल में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को साथियों के साथ सुना। ऑपेरशन सिन्दूर से लेकर नवाचार, संस्कृति, जनकल्याण और आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक विचारों को सुना और उनसे प्रेरणा ली।
कार्यक्रम सुनने के बाद श्री मनोहर लाल ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम न केवल सरकार की प्राथमिकताओं को समझने का माध्यम है, बल्कि यह जनभागीदारी का भी सशक्त मंच है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 122वें एपिसोड के माध्यम से देश को संबोधित किया। हर बार की तरह पीएम मोदी ने अद्भुत और प्रेरणास्पद वाकये सुनाए। एक सवाल के जवाब में श्री मनोहर लाल ने कहा कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। देश लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। भारत 10 साल पहले आठवीं या नौवीं अर्थव्यवस्था मानी जाती थी, वो आज विकास करते-करते दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, अभी जापान को पीछे छोड़ा है, लेकिन वर्ष 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है और 2047 तक दूसरे या पहले स्थान पर भी पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा कि 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने पर न सिर्फ भारत देश एक विकसित देश बने बल्कि हर प्रांत विकसित हो, आदर्श प्रांत के रूप में आत्मनिर्भर भारत के साथ आत्मनिर्भर प्रदेश और फिर साथ में जिला और गांव इस प्रकार से आत्मनिर्भर बने। इस उद्देश्य से एक-एक गांव तक पहुंचने और जनता को हर योजना का लाभ देने के लिए विकास के कार्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे हैं।
इस मौके पर हरियाणा के विधानसभा के अध्यक्ष व घरौंडा के विधायक श्री हरविन्द्र कल्याण, विधायक श्री रामकुमार कश्यप, श्री भगवानदास कबीरपंथी, श्री योगेंद्र राणा और मेयर रेनू बाला गुप्ता व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
……
हरियाणा बना खेलों का पावर हाउस: गौरव गौतम
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने पलवल में किया तीन दिवसीय कुश्ती महाकुंभ का शुभारंभ
बोले, भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में हरियाणा राज्य का रहता है अहम योगदान
चंडीगढ, 25 मई– हरियाणा के खेल राज्य मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। हरियाणा के खिलाड़ी ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन व कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं, जिसके पीछे खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई खेल नीति भी काम कर रही है। सरकार खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को स्कूल स्तर से ही निखारने का काम कर रही है, जिसके चलते आज हरियाणा खेलों का पावर हाउस बन चुका है।
बतौर मुख्यातिथि खेल मंत्री श्री गौरव गौतम आज चंडीगढ़ यूटी कुश्ती एसोसिएशन व भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में पलवल स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में 25 मई से 27 मई तक आयोजित की जा रही अंडर-17 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित रहे थे। इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में देश के 600 पहलवान शिऱकत कर रहे हैं, जिनमें 450 लडक़े और 150 लड़कियां शामिल हैं।
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि ‘देशां मैं देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’ कहावत को प्रदेश के खिलाड़ी चरितार्थ कर रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता की बात हो या फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम्स की बात हो, इन सभी खेलों में भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में देश के करीब दो फीसदी आबादी वाले हरियाणा राज्य का अहम योगदान रहता है। इस मौके पर खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने भारतीय कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष एवं ओलंपियन भारत केसरी जयप्रकाश को गदा भेंट कर व श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता फरीदाबाद निवासी माही सिवाच और रजत पदक विजेता पायल जाखड़ व बॉक्सिंग कोच डॉ. राजीव गोदारा को शॉल भेंट कर पुरस्कृत किया। इससे पहले खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को दर्शकों के साथ सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से जनहित के मुद्दों को लेकर अपने विचारों को आमजन के साथ साझा करते हैं।
युवाओं व खिलाड़ियों को आगे बढऩे में नहीं आने दी जाएगी कोई भी परेशानी
खेल मंत्री ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की मिट्टी में रची-बसी है। हरियाणा को कुश्ती का गढ़ कहा जाता है, यह बात न केवल हमने साबित की है, बल्कि ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से विश्व को दिखा दी है। आज की यह प्रतियोगिता न केवल आपके दांव-पेंच का अखाड़ा है, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास, अनुशासन और मेहनत की परीक्षा भी है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो खिलाड़ी यहां चमकेंगे, वे वियतनाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं और खिलाडिय़ों को आगे बढऩे में किसी प्रकार की कोई परेशानी व कमी नहीं आने दी जाएगी। युवाओं व खिलाडिय़ों के लिए प्रदेश सरकार व मेरे घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
युवा खेलों में भविष्य बनाए और आगे बढ़ें
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि पलवल जिला में राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना हरियाणा प्रदेश सहित पलवल जिला के लोगों के लिए गर्व व गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में अपना भविष्य बनायें और आगे बढ़ें।
‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका
खेल मंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 का भारत युवाओं के कंधों पर चलने वाला विकसित भारत होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवा शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
य़ुवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए आरंभ किए गए हैं स्टार्टअप कार्यक्रम: राव नरबीर सिंह
एमएसएमई के 11 क्लस्टर किए जा रहे हैं विकसित, इस मद पर खर्च होंगे 169.68 करोड़ रुपये
चंडीगढ़, 25 मई– हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के य़ुवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिए आरंभ किए गए स्टार्टअप कार्यक्रम के तहत अलग से एमएसएमई निदेशालय का गठन किय़ा है। इसके तहत मिनी क्लस्टर विकास कार्यक्रम के लिए 90 प्रतिशत की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि औद्योगिक विकास के लिए सरकार का प्रयास है कि प्रौद्योगिक उन्नयन, सामान्य सुविधाएं और बुनियादी ढांचे का विकास हो, इसके लिए एमएसएमई के 11 क्लस्टर विकिसत किए जा रहे हैं, जिन पर 169.68 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जिसमें राज्य सरकार द्वारा 20.07 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने बताय़ा कि योजना के तहत अब तक 158 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं को मूंजरी दी जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार क्लस्टर प्लग एवं प्ले योजना क्रियान्यिवत की गई है, जिसके तहत 358.83 करोड़ रुपये की लागत वाली 33 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें सरकार ने 75.98 करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्रदान की है।
उन्होंने बताया कि एमएसएमई निदेशालय द्वारा उद्योगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की रूपरेखा तैयार की है। जब अचानक बिजली कटौती के समय उत्पादन समय की हानि गुणवत्ता में कमी को कम करने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत पूंजीगत खर्च पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि नई उद्यम विकास और क्षेत्रीय योजनाएं और नीतियां तैयार करके हरियाणा को देश-विदेश का एक प्रमुख निवेश गंतव्य स्थल के रूप में स्थापित करने का उद्देश्य है। इसके लिए शासन प्रणाली के माध्यम से सतत विकास की सुविधा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने, रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी एवं कौशल विकास को व्यापक स्तर पर अपनाने के लिए नई उद्यम प्रोत्साहन नीति तैयार की है।
मुख्य सूचना आयुक्त सहित 5 सूचना आयुक्तों का शपथ समारोह 26 मई को
चंडीगढ़, 25 मई– हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय सोमवार सायं 5 बजे हरियाणा राजभवन, चंडीगढ़ में मुख्य सूचना आयुक्त सहित 5 सूचना आयुक्तों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सहित मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य व वरिष्ठ प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
prharyana.gov.in