
गुरुग्राम.5 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति ने टी बी मुक्त गुरुग्राम जागरूकता अभियान हेतु मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया जिसमें फैक्ट्री वर्कर्स सफाई कर्मचारियों को मुफ्त जांच कर टी बी जैसी घातक बीमारी से बचने के तरीके बताए गए ।कल्याणी सचान संस्थापिका एक उड़ान ने सभी महिला कर्मचारियों को टी बी से कैसे बचाव किया जाए और अगर किसी को ये बीमारी हो गई है तो उसका इलाज सरकारी अस्पताल गुरुग्राम कैसे कर रहा है और क्या क्या सुविधाएं दी जा रही है उसकी भी जानकारी दी।एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा टी बी मरीजों को गोद लेने की प्रक्रिया लगातार जारी है 110 मरीजों की देखभाल संस्था कर रही है ।संस्थापिका एक उड़ान ने अब तक करीब 35000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन किए है और सभी संभव जानकारी प्रदान की है। प्रोटीन डाइट वितरण के साथ एक उड़ान संस्था मरीजों के परिजनों को सही सलाह और जरूरत का सामान उपलब्ध कर रही है।संस्था द्वारा चलाए जा रहे टी बी मुक्त गुरुग्राम अभियान के लिए आज सीएमओ गुरुग्राम डॉ अलका ने सभी डॉक्टर्स और वॉलेंटियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।एक उड़ान संस्था ने सभी वॉलेंटियर और शिविर में शामिल श्री झूलेलाल सेवा समिति और पी एफ टी आई के सम्मानित सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।