ग्रापए ने की पहलगांव आतंकी घटना की निंदा और कठोर कार्रवाई की मांग


नई दिल्ली.03 मई।
सुनील कुमार जांगड़ा.
वर्चुअल रूप में ग्रापए की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक दिनाँक 28/04/2025 दिन सोमवार शाम 9.00बजे आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवी प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
राष्ट्रीय कार्यसमिति की सम्पन्न बैठक में सर्व माँ सरस्वती को नमन् करते हुए बालेश्वर लाल जी की पुण्यतिथि 27 मई को समस्त प्रदेशों में मनाये जाने का निर्णय लिया गया जिसके लिए बालेश्वर लाल के चित्र के साथ साथ अन्य जानकारियों से सभी को अवगत करा दिया जाये।
राष्ट्रीय कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक के दूसरे प्रस्ताव पर कर्नाटक प्रभारी श्री अतुल कपूर को राष्ट्रीय वित्तीय जिम्मेदारी देते हुए सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मनोनीत किये जाने व तदोपरान्त डा के एन राय को उत्तर प्रदेश प्रभारी के रूप में, वाराणासी के पत्रकार श्री विकास दत्त मिश्रा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य नामित करने एवं हरियाणा सह प्रभारी के रूप में श्री इॅंद्रपाल पांचाल के नाम की सर्वसम्मति घोषणा की और सभी ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
आदरणीय अध्यक्ष देवी प्रसाद गुप्ता जी के साथ कर्नाटक की राजधानी बैंगलूर में 17 मई 2025 शनिवार को अतुल कपूर व स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक नियत है जिसमें कर्नाटक प्रदेश संयोजक की घोषणा सम्भावित है बैठक की अभूतपूर्व सफलता के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, राष्ट्रीय
महासचिव प्रवीण चौहान एवं राष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता नरेश कुमार सक्सेना ने अग्रिम शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
बैठक के अन्त में आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम आतंकी घटना की निंदा की और सरकार से मांग की आतंकवाद की तह तक कार्यवाही कर धवस्त करने की मांग की कि इस घटना आश्वस्त किया कि संगठन आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी के यहाँ शोक संवेदना पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वयं उपस्थित होकर पत्र सोंपा व शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं हमेशा साथ खड़े रहने का आस्वासन दिया।
ग्रापए के पूर्व महासचिव राजेन्द्र सोनी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जांगड़ा के दुर्घटना में उपचार के दौरान देहावसान से असमय हुई पारिवारिक क्षति व राष्ट्रीय महासचिव के बुजुर्ग चाचा जी के देहावसान से ग्रापए परिवार दुखी है उनके लिए परमपिता परमात्मा से अपने धाम में स्थान की मौन रख प्रार्थना कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
नरेश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
नरेश कुमार सक्सेना
राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन।