Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में गुरुद्वारे में टेका मत्था, लोगों को वैसाखी की दी शुभकामनाएं

नायब सिंह सैनी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 13 अप्रैल।
वंदना.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने 13 अप्रैल, 1699 को खालसा पंथ की स्थापना करके लोगों में साहस और बलिदान के साथ जीने की भावना पैदा की। उन्होंने वीरता और वीर भावना को आध्यात्मिक सोच के साथ जोड़कर समाज को एक नई दिशा दी।

मुख्यमंत्री वैसाखी के अवसर पर गुरुग्राम के साउथ सिटी-1 स्थित गुरुद्वारा में साध संगत को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और सभी को इस पावन दिन की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि वैसाखी एक बहुत ही सुंदर त्योहार है, जिसे पूरे उत्तर भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। वैसाखी का त्यौहार अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। खरीफ की फसल पकने की खुशी का प्रतीक होने के कारण यह त्यौहार किसानों के लिए बहुत महत्व रखता है।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अन्याय और अत्याचार से लड़ने के लिए वैसाखी के दिन 1699 में खालसा पंथ की स्थापना की थी। उस समय देश पर मुगलों का शासन था। वे लोगों पर भयंकर अत्याचार कर रहे थे और उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था। समाज जाति और धर्म के आधार पर बंटा हुआ था। उस समय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने ऐसा चमत्कार किया जो कोई साधारण मनुष्य नहीं कर सकता था। उन्होंने लोगों को अपने धर्म और सम्मान की रक्षा के लिए हर तरह का त्याग करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खालसा पंथ की नींव रखते समय श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने देश की पांच अलग-अलग जातियों और पांच अलग-अलग क्षेत्रों से पंच प्यारों को शामिल किया था। फिर उन्होंने सभी को एक ही बर्तन से अमृत पिलाकर भेदभाव को समाप्त किया। उन्होंने कभी भी भाषा, जाति और धर्म के आधार पर मनुष्यों के बीच भेदभाव को स्वीकार नहीं किया।

मानवता की रक्षा के लिए पीढ़ियां कुर्बान हुईं

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी स्वयं, उनके पिता श्री गुरु तेग बहादुर जी, माता गुजरी जी और उनके चार पुत्र मानवता की रक्षा करते हुए शहीद हुए। इस प्रकार एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों के बलिदान का उदाहरण विश्व के इतिहास में बहुत कम मिलता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इतिहास की कई घटनाएं वैसाखी के त्यौहार से भी जुड़ी हुई हैं। 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में जनरल डायर ने शांतिप्रिय नागरिकों की निर्मम गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड ने स्वतंत्रता सेनानियों को ब्रिटिश सरकार से बदला लेने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध बना दिया, जिसके कारण 15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश जलियांवाला बाग के महान शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा की जनता और हरियाणा सरकार की ओर से जलियांवाला बाग के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कुरुक्षेत्र में बनेगा सिख संग्रहालय

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व तथा वर्ष 2017 में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। वर्ष 2022 में श्री गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाया गया और पानीपत की ऐतिहासिक धरती पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 4 एकड़ क्षेत्र में सिख संग्रहालय स्थापित किया जाएगा, ताकि सिख समुदाय अपने इतिहास से जुड़ा रह सके तथा आने वाली पीढ़ियों को हमारे गुरुओं के महान बलिदानों के बारे में जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण किया, ताकि सिख समुदाय पाकिस्तान में करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जा सके, जहां गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा बिताया था। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सिरसा में गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के समीप स्थित एक शिक्षण संस्थान की जमीन भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को हस्तांतरित कर दी है, जिससे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है। गुरु नानक देव जी ने वहां 40 दिनों तक ध्यान लगाया था और सिरसा में ही रहे थे। उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिले के लोहगढ़ में विश्व स्तरीय बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक बनाया जाएगा, जो उनकी बहादुरी और बलिदान की वीर गाथा को दर्शाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधन कर रहा है नेक सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम गुरुद्वारा वर्ष 2000 में जमीन के एक छोटे से टुकड़े पर शुरू हुआ था, लेकिन गुरुओं के आशीर्वाद से आज यह विशाल हो गया है और भविष्य में यह और भी भव्य बनेगा। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा उनके समक्ष जो भी मांगें रखी गई हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा, जिसमें अतिरिक्त जमीन की मांग भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारे के लिए 21 लाख रुपये के अनुदान की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा द्वारा चलाए जा रहे वेलनेस सेंटर में नेक सेवा की जा रही है, क्योंकि बड़ी संख्या में गरीब मरीज रोजाना इसकी ओपीडी में आते हैं और इलाज कराते हैं।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हो रहा भारत का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का निरंतर विकास हो रहा है और यही कारण है कि आज हेमकुंड साहिब जैसे गुरुद्वारों के दर्शन करना बहुत आसान हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को हरियाणा आएंगे और हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे तथा यमुनानगर में दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट की तीसरी इकाई का शिलान्यास करेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने पंजाब के आनंदपुर साहिब का भी दौरा किया तथा वैसाखी के अवसर पर वहां गुरुद्वारे में मत्था टेका।

………

चंडीगढ़ 13 अप्रैल – हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी एवं पंजाबी समाज, पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान से पंचकूला में बैसाखी के पावन अवसर पर गत दिवस एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भारत भूषण भारती बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चंद अग्निहोत्री, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि डॉ. धर्मदेव विद्यार्थी, निदेशक, हिंदी एवं हरियाणवी प्रकोष्ठ, पूर्व सांसद श्री अविनाश राय खन्ना, श्री एन.आर. मुंजाल व श्रीमती रंजीता मेहता ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की।

अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, डॉ. कुलदीप चन्द्र अग्निहोत्री ने अपने कहा कि सप्त सिंधु क्षेत्र का इतिहास संघर्ष का इतिहास रहा है इसी संघर्ष में से खालसा पंथ की स्थापना हुई। जलियांवाला बाग हत्याकांड भी बैसाखी के दिन किया गया था।

……..

बाबा साहब की जयंती पर प्रधानमंत्री का हरियाणा में हो रहा है शुभ आगमन – डॉ अरविंद शर्मा

चण्डीगढ़, 13 अप्रैल – हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का शुभ आगमन हरियाणा में हो रहा है। करोड़ों रुपए की परियोजनाओं के साथ हरियाणा अब विकास की नान स्टॉप रफ्तार भर रहा है।

डॉ अरविंद शर्मा आज जिला सोनीपत के गोहाना में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हरियाणा से बहुत स्नेह रहा है। इस बार उनका आगमन बाबा साहब की जयंती के अवसर पर हिसार और यमुनानगर में हो रहा है।

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार की तरह मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बाबा साहब की विचारधारा को आत्मसात कर रहे हैं। समाज में हर पात्र और जरूरतमंद को मुख्यधारा में लाने व उसको आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से कार्य कर रही है।

…….

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर हम सभी के हैं प्रेरणा स्त्रोत – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

चंडीगढ़, 13 अप्रैल- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। भारत रत्न, संविधान निर्माता और दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर बाबा साहेब ने देश की अखंडता और समरसता का संदेश दिया है। उन्होंने दुनिया के सबसे बेहतरीन संविधान की रचना करके सबको बराबरी का हक दिलवाया।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार रविवार को जींद में रानी तालाब पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए बोल रहें थे।

उन्होंने कहा कि डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्तित्व थे। हम सभी उन्हें भारतीय संविधान के जनक के रूप में जानते हैं। बाबा साहेब को समानता के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। उन्होंने जातिवाद और असमानता के खिलाफ सख्त रूप से विरोध किया और समाज को एकमत और समृद्धि की दिशा में बदलने की बात की। उनका योगदान आज भी सामाजिक न्याय, शिक्षा और मुक्ति की ओर एक प्रेरणा स्रोत बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हिसार में 14 अप्रैल को समरस्ता के सबसे बड़े पुजारी और समाजवाद के प्रतीक महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर बने अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कल हिसार में प्रदेशवासियों को नया संदेश देने के लिए पहुंचेंगे, जहाँ लाखों की संख्या में लोग उनका स्वागत करेंगे।

………

समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति व लक्ष्य का होना जरूरी- हरविंद्र कल्याण

चंडीगढ़ , 13 अप्रैल – हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण ने आज सोनीपत जिला के गांव पुरखास पहुंचकर गुरू भागमल जी की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ गुरू भागमल आराधना भवन का उद्घाटन किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की तरक्की के लिए सामूहिक शक्ति और लक्ष्य का होना बहुत जरूरी है, जिसके लिए अच्छे वातावरण की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि अच्छा वातावरण और खुशहाली तभी संभव है जब हम परमात्मा को मानते हुए अपने महापुरुषों के बताए रास्ते और उनके विचारों के साथ अच्छे लक्ष्य के लिए सामूहिक रूप से आगे बढ़ेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष ने गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो यह सामूहिक कार्यक्रम करवाया है इससे हम सबको एकत्रित होने का मौका मिला। ऐसे सामूहिक कार्यक्रमों से समाज में आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम बढ़ता है। पुराने समय में हमारे बुजुर्ग बड़े-बड़े मसलों को 10 मिनट में हल कर देते थे क्योंकि उनमें आपसी भाईचारा और प्यार-प्रेम होता था उनकी सोच सांजली और एक दूसरे को बसाने वाली होती थी।

उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को महापुरूषों के विचारो से जुडक़र ईमानदारी के साथ मेहनत करने का स्वभाव बनाने की जरूरत है, क्योंकि जिस भी व्यक्ति ने तरक्की की है वो मेहनत के बल पर की है ,बिना मेहनत और तपस्या के कोई भी व्यक्ति जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता।

कार्यक्रम में विधायक श्री देवेन्द्र कादियान ने कहा कि समाज को अपने उत्थान और विकास के लिए अध्यात्म के रास्ते पर आगे बढऩा चाहिए। क्योंकि अध्यात्म ही वो शक्ति है जो समाज को एक सूत्र में बांधकर रखती है और हमारे अंदर प्रेम भाव और भाईचारे की भावना को जन्म देती है।

इस मौके पर गुरू भगवन श्री शिवेन्द्र मुनि जी, हितेश मुनि सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

…….

बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चल रही है सरकार : कृष्णपाल गुर्जर

  • केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

चंडीगढ़ , 13 अप्रैल – केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज हिंदुस्तान में जिस संविधान के तहत चुनाव होते हैं ,सरकारें बनती हैं ,कार्यपालिका, न्यायपालिका जो भी कार्य करती है उस संविधान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हैं।

वे आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के उपलक्ष्य में फरीदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।

उन्होंने सर्वप्रथम हार्डवेयर चौक स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई कर उन पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

श्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या यानी आज 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी पार्कों और स्मारकों में स्थापित महापुरुषों व राष्ट्र नायकों की प्रतिमाओं की विशेष साफ-सफाई कराई जाएगी और “पूरे देश में रात्रि के समय दीपोत्सव का आयोजन होगा। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा एक ऐतिहासिक प्रयास है। यह पहल बाबासाहेब के प्रति सम्मान और उनके योगदान को याद करने का भी एक प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर अपने पूरे जीवन में समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ते रहे। सबके साथ समान व्यवहार, समान न्याय व सबके पास समान अधिकार हो बाबासाहेब पहले दिन से ही इसके लिए संघर्ष करते रहे। बाबा साहेब किसी एक समाज के नहीं थे वह तो पूरे देश की अमानत है। उन्होंने बिना किसी भेदभाव, जात- पात के संविधान का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारे लोकतांत्रिक ढांचे की मूल आधारशिला है। ऐसे महान व्यक्तित्व को स्मरण करना केवल एक परंपरा निर्वहन नहीं, बल्कि हमारे नैतिक दायित्वों का निर्वाह है।

बड़खल के विधायक धनेश अदलखा ने कहा कि फरीदाबाद जिला के सभी चौकों के सौंदर्यीकरण का काम निरंतर चल रहा है और जल्द ही आपको यह बदलाव देखने को मिलेगा। सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं को ग्लास पैनल से कवर किया जायेगा ताकि उन पर धूल मिट्टी न जमा हो। उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से हमें समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का जो संदेश दिया, वह आज भी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है। ऐसे महापुरुष को याद करना मात्र औपचारिकता नहीं, यह हमारे कर्तव्यों की पूर्ति है।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *