प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी बुक शॉप से खरीद सकते है अपनी पुस्तकें, एक बुक शॉप से खरीदने के लिए बाध्य नहीं
बजट भाषण में शिक्षा से संबंधित विषयों को चिन्हित कर तीव्र गति से शुरू किया जाए कार्य
प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को इस वर्ष पूर्ण रूप से किया जाए लागू

चण्डीगढ़, 9 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को 15 अप्रैल तक पुस्तकें मिल जाएगी। साथ ही प्राइवेट विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी भी बुक शॉप से अपनी पुस्तक खरीद सकते है वह किसी एक बुक शॉप से पुस्तक खरीदने के लिए बाध्य नहीं है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन को लेकर स्कूल, तकनीकी और उच्चतर शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट भाषण में जो भी विषय आए है उन सभी विषयों को चिन्हित कर तीव्र गति से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर शिक्षा के स्तर में और अधिक सुधार कर शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना है।
शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर पिछले 10 वर्षो के प्रश्न पत्र तथा मॉक टेस्ट किए जाएंगे अपलोड
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर बोर्ड कक्षाओं के पिछले 10 वर्षो के प्रश्न पत्र तथा मॉक टेस्ट अपलोड करें ताकि इससे विद्यार्थी अध्ययन करके लाभ उठा सकें। इसके साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बोर्ड की कक्षाओं के प्रश्न पत्रों में आवश्यक बदलाव करने के लिए कमेटी का गठन किया जाए।
शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई, हरियाली, रंग-रोगन, स्लोगन पर दिया जाए विशेष ध्यान
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विद्यालयों में खेल व स्वच्छता विषयों पर अलग से कक्षाएं शुरू की जाए और विद्यालय स्तर पर स्वच्छता का कार्य किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में साफ-सफाई, हरियाली, रंग-रोगन, स्लोगन आदि कार्यो का विशेष ध्यान दिया जाए ताकि विद्यार्थियों को यहां आने से प्रेरणा मिलें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरटीई के तहत किसी भी स्कूल मे कोई भी सीट खाली न रहे, साथ ही उच्चतर शिक्षा के किसी भी संस्थान में कोई भी सीट खाली नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों को हर महीने एक दिन किसी न किसी राजकीय विद्यालय में जाकर समय लगाना अनिवार्य किया है और इसका एक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश में इस वर्ष पूर्ण रूप से लागू किया जाए। इसको लेकर युवाओं, विद्यार्थियों से चर्चा कर इस बारे में जागरूक करने का काम किया जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बच्चों को स्कूल स्तर से ही अधिक मजबूत करने का काम किया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विद्यार्थी और शिक्षक अच्छा कार्य करेंगे तो उन्हें प्रोत्साहित भी किया जाएगा।
हरियाणा मैथ ओलंपियाड के आयोजन व अनुसंधान केन्द्रों के भ्रमण को लेकर जल्द की जाएगी रूपरेखा तैयार
उन्होंने बताया कि प्रदेश के विद्यार्थियों में गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए 10वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए हरियाणा मैथ ओलंपियाड आयोजित करने तथा छठी से 12वीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को इसरो, डीआरडीओ तथा भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र जैसे तकनीकी संस्थानों का भ्रमण करवाने के लिए जल्द ही एक रूप रेखा को तैयार किया जाए।
श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस तरह स्कूलों की ट्रैकिंग के लिए पोर्टल बनाया गया है। इसी तर्ज पर उच्चतर शिक्षण संस्थानो की ट्रैकिंग के लिए पोर्टल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिन महाविद्यालयों ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के लिए आवेदन किया था और उनका आवेदन रद्द हो गया, तो ऐसे महाविद्यालयों की सूची बनाई जाए ताकि उनकी रद्द होने संबंधी कमियों को दूर किया जा सके।
मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए हर जिले में महाविद्यालय को किया गया चिन्हित
मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रदेश के हर जिले में एक राजकीय महाविद्यालय को मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए हर जिले में एक महाविद्यालय का चयन कर लिया गया है। इन आदर्श संस्कृति महाविद्यालयों में उत्कृष्ट शैक्षिक मानक, समर्पित शिक्षण सुविधाएं और विद्यार्थी-कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में बन रहे नए महाविद्यालयों के भवन निर्माण में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग, युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव श्री पंकज अग्रवाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री यशपाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी श्री भारत भूषण भारती व श्री राज नेहरू, हरियाणा राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमेन श्री कैलाश चंद शर्मा, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन श्री पवन कुमार सहित स्कूल, तकनीकी व उच्चतर शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी मौजूद रहें।
……..
हरियाणा को मिला “बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” का पुरस्कार
नई दिल्ली में हुआ “आधार-संवाद” कार्यक्रम का आयोजन
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने दिया पुरस्कार
चंडीगढ़ , 9 अप्रैल – हरियाणा सरकार द्वारा सुशासन की दिशा में प्रयोग की जा रही टेक्नोलॉजी के लगातार सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में नई दिल्ली में भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा आयोजित “आधार-संवाद” कार्यक्रम में प्रदेश को “बच्चों के आधार नामांकन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य” श्रेणी के तहत हरियाणा को प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने किया था। हरियाणा की ओर से राज्य का प्रतिनिधित्व आईटी विभाग के विशेष सचिव श्री राहुल नरवाल और क्रीड के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ श्री कमलेश्वर केशरी ने किया। उन्होंने “आधार-संवाद” कार्यक्रम में प्रदेश सरकार द्वारा समग्र “आधार पारिस्थितिकी तंत्र” को सुचारू रूप से प्रबंधित करने के लिए अपनाई गई कई तकनीक को सांझा किया।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा ने एयूए/केयूए के इनहाउस डेवलपमेंट, आधार डेटा वॉल्ट और पटवारियों तथा तहसीलदारों के सहयोग से वयस्क आधार नामांकन के लिए अभियान चलाया। इसके अलावा बच्चों के आधार नामांकन पर विशेष ध्यान देने के साथ नागरिकों की सुविधा के लिए कई अन्य कदम उठाए गए हैं। हरियाणा को मिला यह पुरस्कार आधार पारिस्थितिकी तंत्र में नवाचार, परिचालन दक्षता और सेवा उत्कृष्टता के प्रति राज्य सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
वहीं,केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “आधार” डिजिटल इंडिया पहल की आधारशिला के रूप में उभरा है, जो सार्वजनिक सेवा वितरण में पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि नवाचार और सहयोग के माध्यम से यूआईडीएआई के लगातार प्रयास सराहनीय हैं। इसके साथ ही “आधार-संवाद 2025” ने ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए एक इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म प्रदान किया, जिसमें अत्याधुनिक नवाचारों का प्रदर्शन किया गया। इसमें राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों की विभिन्न पहलों पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर यूआईडीएआई के अध्यक्ष, सीईओ, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव और विभिन्न राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
………
हरियाणा के शहरों में स्वच्छ भारत मिशन को लागू करना हमारा मोटो- विपुल गोयल
चंडीगढ़, 9 अप्रैल- शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को हरियाणा के शहरों में सही मायने में लागू करना उनका मोटो है। इसके लिए नगर निगमों, नगर परिषदों व नगर पालिकाओं में घर – घर से ठोस कचरा उठाने में लगी कंपनियों को कार्य करने के लिए बेहतर से बेहतर वातावरण प्रदान करवाया जाएगा।
श्री गोयल आज देशभर से बुलाई गई ठोस कचरा प्रबंधन कार्य करने वाली कंपनियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में गोवा, मुंबई, नासिक, पुणे, चेन्नई, दिल्ली नगर निगमों में कचरा प्रबंधन के कार्यों में लगी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपना-अपना प्रस्तुतिकरण दिया और हरियाणा में काम करने की इच्छा जाहिर की।
उन्होंने अच्छे सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि कंपनियों द्वारा दिए गए सुझावों को आगामी तीन दिनों के अंदर -अंदर समेकित कर शीघ्र ही अगली बैठक बुलाई जाएगी और टेंडर प्रक्रिया भी जल्द की जाएगी। बैठक में जानकारी दी गई कि हरियाणा के 22 जिलों में 11 नगर निगम, 23 नगर परिषद तथा 53 नगर पालिकाएं हैं जिनमें अनुमानित शहरी जनसंख्या 1 करोड़ से अधिक है।
बैठक में शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री विकास गुप्ता, निदेशक श्री पंकज तथा संयुक्त निदेशक श्री कंवर सिंह सहित अन्य अधिकारी व देशभर से बुलाई गई कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
…………
यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी – ऊर्जा मंत्री अनिल विज
यमुनानगर में यह प्लांट/यूनिट अत्याधुनिक तकनीक का होगा और इससे प्रदूषण भी कम होगा – अनिल विज
इस प्रकार की यूनिट लगने से प्रदेश को बिजली के मामले में बाहर से निर्भरता कम रहेगी और बिजली बनाने की क्षमता में होगी वृद्धि – विज
श्री विज ने यमुनानगर में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
श्री विज ने यमुनानगर में स्थापित थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण
चंडीगढ़, 9 अप्रैल- हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि यमुनानगर में 800 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल थर्मल यूनिट स्थापित की जाएगी क्योंकि यह अत्याधुनिक तकनीक है और इससे प्रदूषण भी कम होगा।
श्री अनिल विज आज यमुनानगर में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में प्रस्तावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने उपरांत पत्रकारों से बातचीत की रहे थे। निरीक्षण से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों की बैठक ली व प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को दीनबंधु छोटूराम थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट का शिलान्यास करने यमुनानगर पहुंच रहे हैं। इससे प्रदेश में बिजली बनाने की क्षमता में वृद्धि होगी। इस यूनिट के स्थापित होने से प्रदेश को काफी फायदा होगा।
एक प्लांट खेदड़ व दो प्लांट पानीपत में लगाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है – विज
उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक प्लांट खेदड़ व दो प्लांट पानीपत में लगाने की तैयारी सरकार द्वारा की जा रही है। इन थर्मल यूनिटों से हमारी बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और बाहर से बिजली लेने की निर्भरता कम होगी।
पेट्रोल डीजल में दामों की बढ़ोतरी का भार जनता पर नहीं पड़ेगा – विज
पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस संबंध में कहा गया है कि इसका भार जनता पर नहीं पड़ेगा।
मैं अपने विभाग के सभी कर्मचारियों की समस्याओं को सुनता और यथासंभव सहायता करता हूं – विज
हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के हड़ताल के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि “मेरे पास जितने भी विभाग हैं उन सबके कर्मचारियों की मैं समस्या सुनता रहता हूं और इन कर्मचारियों की यथासंभव सहायता भी की जाती है जबकि रोडवेज के कर्मचारियों की ऐसी कोई समस्या मेरे सामने नहीं आई है ।
श्री विज ने 14 अप्रैल की प्रस्तावित प्रधानमंत्री की रैली के संबंध में बारीकी से एक-एक बिंदु पर निरीक्षण किया
उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं और प्रबंधों की जांच व निरीक्षण वे स्वयं करते हैं और एक-एक बिंदु पर बारीकी से काम किया जा रहा है।
ऊर्जा मंत्री ने विभिन्न व्यवस्थाओं की ली जानकारी और दिए निर्देश
श्री विज ने अधिकारियों को कार्यक्रम में आने वाली जनता के लिए पीने के पानी, शौचालय, पार्किंग स्थल, सुरक्षा एवं बैठने की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पीएम रूट प्लान, वीआईपी टॉयलेट, मीडिया सेंटर की व्यवस्था व मीडिया सेंटर में स्थापित किए जाने वाले उपकरणों, मंच पर बैठने की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर विस्तार से अधिकारियों से चर्चा की।
श्री विज ने यमुनानगर में स्थापित थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने वरिष्ठ अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ यमुनानगर में स्थापित थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण भी किया और वहां की तकनीक के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर अधिकारियों ने उन्हें थर्मल पावर प्लांट में बिजली उत्पादन के संबंध में पूर्ण रूप से जानकारी दी।
इस मौके पर ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, अम्बाला रेंज के आईजी सिबाश कविराज, बिजली उत्पादन निगम के एमडी अशोक मीणा,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सृष्टि गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता अरविंद रोहिला,जगाधरी के एसडीएम सोनू राम सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।