


गुरुग्राम.4 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
नश मुक्त हरियाणा मुहिम में अतिरिक्त उपायुक्त गुरुग्राम हितेश मीना जी ने सत्वपूर्ण संस्था एवं एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ मिलकर जन जन तक पहुंचने का चलाया अभियान।
आज एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन एवं सत्वपूर्ण संस्था द्वारा नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीना जी से मुलाकात की।अतिरिक्त उपायुक्त श्री हितेश मीना जी ने सत्वपूर्ण संस्थापक पैरा एथलीट देवर्षि सचान को उनकी लगातार राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलो में होने वाली सफलताओं की बधाई दी और सम्मानित करते हुए आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी और उनके द्वारा नशा मुक्त अभियान के लिए किए जा रहे पिछले वर्षों में प्रयासों की सराहना की। सत्वपूर्ण संस्था ने एक वर्ष में 182 युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाया है।देवर्षि सचान एक खिलाड़ी होने के साथ देश और समाज में नशे जैसी बीमारी को खत्म करने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे है।
एक उड़ान संस्था की संस्थापिका कल्याणी सचान ने अतिरिक्त उपायुक्त को साइक्लोथन में रजिस्ट्रेशन हेतु जल्द ही ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन के लिए सहयोग का आश्वाशन दिया।
कल्याणी सचान वास्तुकार होने के साथ एक समाजसेवी एवं रेडक्रॉस पैट्रन है उन्होंने नशा मुक्त अभियान के लिए प्रतिवर्ष की जा रही जागरूकता शिविरों की जानकारी दी साथ ही अभी तक 18000 युवाओं को नशे से कैसे मुक्त किया इसको जानकारी दी।समय रहते अगर समाज आ जाए कि नशा किस तरह से इंसान के जीवन को नष्ट करता है तभी हम नशा मुक्त हरियाणा बना पाएंगे।इस अवसर पर स्कूल के बच्चे और रेडक्रॉस से सुषमा एवं सीजेएम ऑफिस से कमल कंबोज ने मुलाकात की और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में एक उड़ान कल्याणी चैरिटेबल फाउंडेशन के साथ साथ अपना योगदान देने का वादा किया।