


फरीदाबाद.3 अप्रैल।
मंजू कटारिया.
मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नव रात्रों में कुट्टु व सिंगाडे का आटा अधिक उपयोग किया जाता है तथा जिला पलवल व फरीदाबाद में विभिन्न स्थानो पर नवरात्रि वर्त के दौरान बेचे जा रहे कुटटु आटा में मिलावट किये जाने की संभावना है। यदि संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ खाद्य सैम्पल भरवाये जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है। इस संबध में नियमानुसार कार्यवाही कराने के लिए मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा दो अलग-2 टीम गठित करके खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से जिला पलवल व फरीदाबाद में सैम्पलिंग कराई गई।
जिला पलवल में की गई कार्यवाही:-
1.उपरोक्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा श्री राजेश वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी पलवल व स्थानीय पुलिस के साथ कमेटी चौक पर गुड मंडी के नजदीक मैसर्ज ज्ञान चंद सुरेश कुमार की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर दुकान में कुट्टु व सिंगाडे का आटा खुला रखा हुआ था जिसे दुकान मालिक द्वारा स्वंय आटा चक्की में पीसकर बेचा जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एफ.एस.एस.ए.आई. लाईसेंस मांगने पर दुकान संचालक ने लाईसेंस पेश किया गया जो ठीक पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरांत मौका पर 100 कि.ग्रा. कुट्टु आटा व 30 कि.ग्रा. सिंगाडे के आटा में से एक-एक सैम्पल लिये गये जिन्हे परीक्षण हेतू प्रयोगशाला भेजा जायेगा।
जिला फरीदाबाद में की गई कार्यवाही:-
1.जिला फरीदाबाद में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता (ह.) फरीदाबाद द्वारा श्री वीरेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी फरीदाबाद के साथ मै. न्यू गोयल इंटरप्राईजेज नजदीक तेल मिल भूड़ कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण पर दुकान में 45 कि.ग्रा. कुट्टू व 40 कि.ग्रा. सिंघाड़े का आटा रखा हुआ मिला। मै. न्यू गोयल इंटरप्राईजेज का एफ.एस.एस.ए.आई. लाईसेंस ठीक पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण उपरांत मौका पर रखे मिले कुट्टू व सिंगाडे आटे में से एक-एक सैम्पल लिये गये तथा खुले में रखे हुए 45 कि.ग्रा. कुट्टू व 40 कि.ग्रा. सिंघाड़े आटे की गुणवत्ता ठीक ना पाई जाने पर आटा नष्ट कराया गया।
2.इसी प्रकार महाबीर कालोनी बल्लबगढ में मै. रमेश आटा चक्की का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक दीपक पुत्र श्री रमेश हाजिर मिला। औचक निरीक्षण के दौरान आटा चक्की पर 8 बंद व 1 खुले प्लास्टिक बैग में 199 कि. ग्रा. कुट्टू आटा व 3 प्लास्टिक बैग में 88 कि. ग्रा. सिंघाड़े का आटा रखा मिला। जिसमें से दो अलग अलग सैंपल लिए गए। जिन्हें प्रशिक्षण हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया जाएगा। *खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा चक्की पर प्लास्टिक बैग में रखे कुट्टू आटा करीब 19 कि.ग्रा. व सिंघाड़ा का आटा करीब 20 कि.ग्रा. को असुरक्षित मानते हुए नष्ट करा दिया गया।