हरियाणा के लोग दिल खोलकर करेंगे प्रधानमंत्री का स्वागत–मुख्यमंत्री
प्रदेश को डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर मिलेंगी दो बड़ी सौगातें
हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ-साथ यमुनानगर में 800 मेगावाट की यूनिट का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
मंडियों में फसलों की आवक को लेकर सभी तैयारियां पूरी, 48 घंटे में उठान और किसानों के खातों में पैसा देना सुनिश्चित करें अधिकारी–मुख्यमंत्री


चंडीगढ़ 2 अप्रैल।
सुनील कुमार जांगड़ा.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को समालखा स्थित सेवा साधना केंद्र में बीजेपी की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए जानकारी दी कि आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को दो बड़ी सौगातें देंगे जिसमें हिसार स्थित एयरपोर्ट का उद्घाटन होगा और यमुनानगर में 800 मेगावाट बिजली की यूनिट का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश के लोग प्रधानमंत्री का दिल खोलकर स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व स्तर पर भारत की पहचान को मजबूत किया है और एक विजन लेकर विकसित भारत के मिशन में लगे हैं। प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार विकसित भारत विकसित हरियाणा की तर्ज पर तीन गुना तेजी से विकास कार्यों को कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कार्यक्रम की तैयारी और व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। आगामी 5 तारीख को रोहतक में प्रदेश के सभी मंत्रियों, विधायकों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित कर पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वक्फ बिल पेश करने जा रही है जिसके लागू होने से वक्फ बोर्ड को लेकर कोई भी डिस्प्यूट नहीं रहेगा।
मुख्यमंत्री ने मंडियों में फसलों की आवक को लेकर कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के साथ खड़ी है। फसल की आवक को लेकर मंडियों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 48 घंटे में उठान करवाना सुनिश्चित करें और निश्चित अवधि में किसानों के खाते में फसल का पैसा भी भेजना सुनिश्चित करें। अधिकारी मंडियों में किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं भी देना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को नवरात्रों की बधाई दी और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की भी कामना की। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार, सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद कुमार शर्मा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा व अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे
…….
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की अध्यक्षता में नगर निगम और बिजली विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न
चंडीगढ़,02 अप्रैल – हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रदेश सरकार शहरों के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में और अधिक तेजी से विकास कार्य किए जाएंगे।
श्री विपुल गोयल ने आज फरीदाबाद विधानसभा के समस्त नवनिर्वाचित पार्षदों, नगर निगम अधिकारियों एवं बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की ।
इस बैठक में विपुल गोयल के साथ खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेश नागर भी उपस्थित रहे।
इस महत्वपूर्ण बैठक का उद्देश्य सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना था, ताकि वार्डों के विकास कार्यों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके और फरीदाबाद के नागरिकों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
विकास कार्यों में गति लाने के निर्देश
श्री विपुल गोयल ने नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पार्षदों के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें और किसी भी विकास परियोजना को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जो भी विकास कार्य वर्तमान में चल रहे हैं, उन्हें तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। यदि किसी भी कार्य में अनावश्यक देरी होती है, तो इसे संबंधित अधिकारी की लापरवाही मानी जाएगी और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
मानसून से पहले जलभराव रोकने की प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया कि जल निकासी व्यवस्था को समय रहते दुरुस्त किया जाए, ताकि बरसात के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इस संदर्भ में उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नालों और सीवर लाइनों की सफाई का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए और नियमित रूप से इसकी निगरानी की जाए।
उन्होंने जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य बुनियादी सुविधाओं की भी समीक्षा की और सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे मिलकर कार्य करें, जिससे नागरिकों को बेहतर सेवाएँ मिल सकें।
बिजली विभाग को पूरी तैयारी के निर्देश
श्री विपुल गोयल ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी गर्मी और मानसून से पहले ही सभी आवश्यक तैयारियाँ कर लें, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक उपकरणों को रिपेयर स्टोरेज में उपलब्ध रखा जाए और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी तकनीकी खराबी की स्थिति में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को परेशानी न हो।
……….
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री से की मुलाक़ात
- केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी रहे साथ
चंडीगढ़ , 2 अप्रैल – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की और हरियाणा में स्वास्थ्य परियोजनाओं से संबंधित चर्चा की। इस अवसर पर केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन , योजना तथा कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी साथ थे।
कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से उन्होंने आशीर्वाद लिया और प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने में सहयोग बढ़ाने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री को उन्होंने अवगत करवाया कि वर्ष 2015 में उन्होंने पानीपत से “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान की जो शुरुआत की गई थी उस वक्त हरियाणा में लिंगानुपात 1000 लड़कों की तुलना में मात्र 871 था , लेकिन प्रधानमंत्री के आह्वान और हरियाणा सरकार के प्रयासों की बदौलत अब यह लिंगानुपात 910 तक पहुँच गया है। अब प्रदेश सरकार इस अनुपात को समान करने के लिए गहन प्रयास कर रही है।
बाद में मीडिया से बातचीत में कुमारी आरती सिंह राव ने कानून बनाकर केंद्र सरकार द्वारा नए वक़्फ़ बोर्ड में महिलाओं को शामिल किये जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इससे महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। उन्होंने बताया कि अब वक्फ बोर्ड में शिया, सुन्नी और महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वक्फ का मामला धर्म से नहीं, बल्कि संपत्ति की सुरक्षा से जुड़ा है इसमें ग़रीब तबके के लोगों और महिलाओं की भागीदारी से मुसलमान बहन -भाइयों के हित में कल्याणकारी कदम उठाने में मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताते हुए कहा कि श्री मोदी जी देश के हर वर्ग की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री हैं , उन्होंने मुस्लिम समाज की बहनों को तीन तलाक के काले कानून से मुक्ति दिलाकर महिलाओं के मन से हमेशा के लिए बेवजह के “गुमानी” तलाक के डर को खत्म कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी महिलाओं और गरीब वर्ग के सबसे बड़े हितैषी हैं।
………
हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व लक्ष्य को किया हासिल
चंडीगढ़, 2 अप्रैल – हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अपने बजट लक्ष्य को हासिल कर लिया है। विभाग ने 61,950 करोड़ रुपये के आवंटित लक्ष्य की तुलना में 63,371 करोड़ रुपये सफलतापूर्वक एकत्रित किए हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 102.3 प्रतिशत है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एसजीएसटी संग्रह 39,153 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो 37,500 करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य से अधिक है और पिछले वर्ष (सेस को छोड़कर) की तुलना में 13.77 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करता है। इसी तरह, उत्पाद शुल्क संग्रह 12,701 करोड़ रुपये रहा, जो 12,650 करोड़ रुपये के बजट लक्ष्य से अधिक है और पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि इस बीच, वैट और सीएसटी संग्रह 11,517 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के आंकड़ों से 1.6 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि राजस्व सृजन में यह उत्कृष्ट प्रदर्शन कुशल कर प्रशासन, नीतिगत सुधारों और आर्थिक विकास के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
………
हरियाणा के मुख्य सचिव ने सौ फीसदी आधार कवरेज पर बल दिया
आधार पंजीकरण बढ़ाने के लिए स्कूलों में लगेंगे विशेष नामांकन शिविर
चंडीगढ़, 02 अप्रैल-हरियाणा के मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज यहां विशिष्ट पहचान कार्यान्वयन समिति (यूआईडीआईसी) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेशभर में शत-प्रतिशत आधार की आवश्यकता पर बल दिया।
आधार पंजीकरण में तेजी लाने के लिए, श्री रस्तोगी ने बैंकिंग और डाक विभाग समेत सभी विभागों को जल्द से जल्द आधार नामांकन किट्स की पूर्ण सक्रियता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, आधार सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग पर भी बल दिया।
उन्होंने निर्देश दिए कि छात्रों को आधार पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी और निजी स्कूलों में विशेष नामांकन शिविर आयोजित किए जाएं। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नागरिकों की डिजिटल पहुंच बढ़ाने के लिए एम-आधार ऐप और माय-आधार पोर्टल को बढ़ावा देने पर भी बल दिया।
श्री रस्तोगी ने निर्देश दिए कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर सभी माता-पिता से 5 और 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (एमबीयू) पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विभाग आधार केंद्रों और अन्य कार्यालयों में प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं के लाभार्थियों का आधार आधारित प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी सरकारी विभागों में आधार आधारित चेहरा प्रमाणीकरण उपस्थिति प्रणाली भी लागू की जाए।
बैठक के दौरान, चंडीगढ़ स्थित यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय की उप-महानिदेशक श्रीमती भावना गर्ग ने 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों में आधार नामांकन बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों के लिए पूर्ण कवरेज सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच सहयोग से टीकाकरण केंद्रों पर आधार किट तैनात करने का प्रस्ताव रखा।
बैठक में बैंकिंग और डाक विभाग के प्रतिनिधियों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
,………
हरियाणा युवा संवाद समारोह भविष्य की नीतियों की प्रयोगशाला
कार्यक्रम के लिए उपलब्ध मंच संविधान, संगम, जहां से हरियाणा के भविष्य निर्माण का बुना जाता है सपना — विधानसभा उपाध्यक्ष, डॉ. मिड्ढा
चंडीगढ़, 2 मार्च— हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने राजधानी युवा संसद द्वारा हरियाणा विधानसभा सदन में हरियाणा युवा संवाद, 2025 कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए हरियाणा का चयन किया है।
दो दिवसीय हरियाणा युवा संवाद का शुभारंभ करने उपरांत अपने संबोधन में डॉ. मिड्ढा ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हरियाणा के उपाध्यक्ष होने के नाते देश के कोने —कोने से चयनित प्रतिभाशाली युवाओं को मुझे इस महान सदन में संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह मंच न केवल विचार—विमर्श का स्थल है बल्कि भविष्य की नीतियों की प्रयोगशाला है। उन्होंने कहा कि जहां यह सम्मेलन हो रहा है यह कोई साधारण मंच नहीं बल्कि यह संविधान, संवाद और संवेदना का संगम है। उन्होंने कहा कि जहां राज्य के भविष्य निर्माण का सपना बुना जाता है और उसे पूरा किया जाता है।
उन्होंने कहा कि तीन चरण के दौर से चयनित होकर हरियाणा विधानसभा सदन में 60 से अधिक युवा भाग ले रहे हैं जो न केवल अपने विचार सांझा करेंगे बल्कि समाज को किस प्रकार की दिशा देनी है और एक युवा अपने मन में इस बारे में क्या सोच रखता है वो इस मंच के माध्यम से हमारे सामने आएगी।
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि चर्चा के लिए डिजिटल माध्यम से हरियाणा में विकास और विस्तार तथा हरियाणा राज्य और महिला सशक्तिकरण दो विषय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर डिजिटल हरियाणा की बात करें तो हमे एक बात पर ध्यान देना होगा कि अगर दुनिया बदलनी है तो की—बोर्ड के साथ सोच भी बदलनी होगी। उन्होंने कहा कि आज का भारत युवा भारत है। युवाओं में जोश है और कुछ करने को तैयार हैं। युवा का अगर हम उल्टा करें तो वह वायु बनता हैं और वायु कितनी तेज गति से चलती है, वह हम सबको मालूम है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरियों के पीछे भागने वाला नहीं बल्कि रोजगार पैदा करने वाला बनना होगा। युवाओं को क्या सिर्फ सोशल मीडिया पर शिकायत ही करेंगे या समाज को बदलने के लिए आगे भी आएंगे। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि 21वीं सदी की पहचान सिर्फ तकनीक के प्रति सोच से होती है। आज किसान अपने खेत की मिट्टी की जांच ऑनलाइन करवा रहा है। दूर—दराज के गांव में बैठा एक विद्यार्थी विश्व के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से आॅनलाइन पढ़ाई कर रहा है। एक महिला उद्यमी ऐप के माध्यम से अपना रोजगार चला रही है। हमें आज तकनीकी, डिजिटल, प्रशासनिक कौशल चाहिए। आज हमें ऐसी नीति चाहिए जो समावेशी हो, न्यायसंगत हो और दूरदर्शीे हो। इन्हीं के संतुलन से हरियाणा का नया स्वरूप उभरेगा। सोशल मीडिया पर भय से ज्यादा समाज में समस्याओं का समाधान करने का कारक बने। यह डिजिटल हरियाणा की हकीकत बन सकती है अगर इस मंच पर उपस्थित आप जैसे युवा इस बदलाव के वाहक बने।
डॉ. मिड्ढा ने कहा कि हरियाणा संवाद का दूसरा विषय है कि हरियाणा राज्य महिला सशक्तिकरण बहुत ही स्टीक विषय है क्योंकि अगर हम महिला सशक्तिकरण की बात करें तो हमे यह बात याद रखनी होगी कि जहां नारी को अवसर मिलता है वहां सिर्फ घर नहीं पूरा राष्ट्र सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति तब तक संभव नहीं जब तक उसकी नारी शिक्षित, सुरक्षित और सशक्त न हो। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें केवल कानून नहीं चाहिए बल्कि इसके लिए मानसिक क्रांति की आवश्यकता है।
हरियाणा युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुंची कांग्रेस की विधायक श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा कि युवा देश का उज्जवल भविष्य है। एक समय था जब साक्षर, ज्ञान को बढ़ाने के लिए साक्षरता मिशन चलाया गया। आज हम ई—गर्वेनेंस के युग में है। फिर भी हम ई—इलीट्रेट युवाओं को ई—पोर्टल के माध्यम से ई—गर्वेनेंस से विश्व की डिजिटल डेमोक्रेसी को आगे बढ़ाना है। लोकतंत्र में विधायी पालिका को कानून बनना ब्यूरोक्रेसी को कानूनों को क्रियान्वित करवाना तथा न्यायपालिका को इन कानूनों का लोगों को न्याय देना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र भी एक शैडो कैबिनेट होती है जो सत्र के दौरान विभिन्न जनहित के मुद्दे उठाकर सरकार को सचेत करती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज ई—कंटेंट के रूप में विषय —वस्तु उपलब्ध है। हमें इसे अपडेट रहना चाहिए। आज एआई का युग आ गया है आज दुनिया ई—विश्व बन गई है। उन्होंने विधानसभा कार्यवाही के प्रक्रिया के बारे भी युवाओं को विस्तृत जानकारी दी।
…….,…
सड़कों की मरम्मत के लिए बनाई खास योजना : रणबीर गंगवा
- अगले 6 महीनों में करीबन 6300 किलोमीटर सड़कों की होगी रिपेयरिंग
-हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत
चंडीगढ़,2 अप्रैल – हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा की सड़कों की मरम्मत के लिए विभाग ने खास योजना बनाई है। अगले 6 महीनों में इस पर विशेष कार्रवाई होगी , साथ ही प्रदेश की सड़कों के जाल को सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि आमजन के लिए बेहतर और सुगम सफर हो सके।
श्री रणबीर गंगवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अंतर्गत आने वाली करीबन 6300 किलोमीटर सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य इस अवधि के दौरान करने का एक्शन प्लान बनाया है। विशेष टेंडर के जरिए काम होगा।
उल्लेखनीय है कि बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सदन में घोषणा की थी कि आगामी 6 महीने के अंदर-अंदर सभी सड़कों की आवश्यकता अनुसार मरम्मत करवाई जाएगी। श्री गंगवा ने विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर लाने के लिए खास योजना तैयार की जाएं।
उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार काम कर रही है, विभाग के प्रयास है कि जनता को बेहतर और उच्च क्वालिटी की सड़कें मिले। विभाग के अधिकारियों को खास निर्देश दिए गए है कि क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। उन्होंने गर्मी के मौसम में पेयजल को लेकर की जाने वाली तैयारियों के बारे में कहा कि इसे लेकर भी तैयारियां पूरी हैं, संबंधित विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए जा चुके है।
श्री गंगवा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है, सरकार का यही प्रयास है कि ऐसी योजनाएं बनाई जाएं जिससे जनता को फायदा हो।
हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में लिए अहम फैसले
चंडीगढ़ सचिवालय में बुधवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के लिए हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक हुई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा तथा सदस्य शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा की अध्यक्षता में हुई विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 3 एजेंडे रखे गए थे।
बैठक में ब्लीचिंग पाउडर, पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन परचेजिंग को लेकर प्रक्रिया में शामिल हुई कंपनियों से कमेटी ने बातचीत की। इस दौरान पॉली एल्युमिनियम क्लोराइड एवं स्टेनलैस स्टील स्कीन के 4.41 करोड़ के 2 एजेंडे स्वीकृत किए गए। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य यही है कि उच्च क्वालिटी की सुविधा जनता को मिले।