परेशान रहने वाले उधमियों की मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूर कर उन्हें बड़ी रहत दी है:प्रधान

फरीदाबाद 29 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
13 जनवरी को एफआईएमटीआईए द्वारा अयोजित “सरकार इंडस्ट्रीज के साथ” कार्यक्रम के दौरान उद्योग मंत्री माननीय राव नरबीर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल तथा राज्य मंत्री राजेश नागर के समक्ष यही 12 मांगे रखी गई थी।
फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के इस कार्यक्रम में लगभग 200 उद्यमियों, के अतिरिक्त फरीदाबाद की अन्य लगभग 9 मुख्य इंडस्ट्रीयल असोसिएशन के प्रधान जैसे कि एफ सी सी आई के प्रधान एच के बत्रा, एफ आई ए के श्री आर के भाटिया, एल यू बी के राकेश गुप्ता एवं श्री अशोक चौधरी, डी एल एफ आई ए के जे पी मल्होत्रा, एम ए एफ के सुखदेव सिंह, सेक्टर 58 के सुरेश गर्ग, तथा सरूरपूर के प्रधान जितेंद्र साह, एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे थे। तथा सभी की सलाह पर एक 12 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया था।
इन 12 में से मांगों को बजट में मंजूर किया गया है जिसमे——–
नानकांफ्रमिंग इंडस्ट्रीयल एरिया में चल रही इन्डस्ट्रीज को कन्फर्म करना एम एस एम ई को सी ए क्यू एम नियमों के तहत आने वाले जनरेटर, ड्यूल फ्यूल एवं रेटरो फिटिंग की परचेज पर सब्सिडी
वर्कर्स अफोर्डेबल हाउसिंग
5 एकड़ तक के फैक्ट्री नक्शे एवं लाइसेंस की मंजूरी चंडीगढ़ की बजाये जिला स्तर पर करना
एच एस वी पी एन द्वारा एच एस आई आई डी सी को हस्तांतरित प्लॉटस पर वर्षों पहले से चल रहे उद्योगों पर लटकी प्रोजेक्ट कम्प्लीसन की तलवार से एच एस वी पी एन के नियमों के अनुसार निपटान शामिल था।
फरीदाबाद आई एम टी इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान वीर भान शर्मा, जनरल सेक्रेटरी दीपक प्रसाद मुख्य संरक्षक एच एल भूटानी, पूर्व प्रधान एम एल शर्मा, पूर्व प्रधान कृष्ण कौशिक, जी एस दहीया, हेमंत शर्मा, योगराज गुप्ता, एम के मेहतानी तथा रमेश अरोरा तथा सभी इन्डस्ट्रीज, मुख्यमंत्री हरियाणा माननीय नायब सैनी का इस घोषणा के लिए विशेष आभार प्रकट करती है। साथ ही उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह जी, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल जी तथा राज्य मंत्री राजेश नागर जी का तह दिल से शुक्रिया अदा करती है जिन्होंने समय पर इन सब मांगों पर विचार किया एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को अनुमोदित किया।
प्रेसिडेंट श्री वीरभान शर्म ने जोर देकर कहा की शहर में छोटी बड़ी करीब 27 हज़ार से अधिक उद्योग है । ऐसे में अनियमित इलाकों में उद्योग चलाने वालों पर तमाम तरह की कठनाइयों का सामना कर सभी तरह के राजस्व एवं टेक्स देकर भी परेशान रहने वाले उधमियों की मांग को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूर कर उन्हें बड़ी रहत दी है। एसोसिएशन का प्रयास रहेगा की आने वाले समय में हम अन्य लंबित उद्योग से जुड़ी मांगो को उद्योग मंत्री जी एवं अन्य मंत्रियों के सहयोग से सीएम साहब तक पहुँचाने का काम करेंगे।