Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

  • दवाइयां और चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए कल ही बुलाई बैठक

चंडीगढ़, 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने एक अनूठा उदाहरण पेश करते हुए विधानसभा के बजट सत्र के बीच में “स्पेशल हाई पॉवर्ड परचेज कमेटी” की बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन सभी दवाइयों , चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं, परीक्षण प्रयोगशालाओं का पैनलीकरण करने तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए रेट फाइनल किए जाएंगे जिनके बारे में कई विधायकों ने सदन की कार्रवाई के दौरान मुद्दा उठाया था।

सदन के प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने अपने -अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में रोगों की चिकित्सा के लिए मशीनों , उपकरणों तथा प्रयोगशालाओं में जांच की सुविधा का मुद्दा उठाया था। स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने उनको आश्वासन दिया था कि विधायकों द्वारा सदन में उठाए गए मुद्दों का समाधान प्राथमिकता तथा गंभीरता के साथ किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने आज ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि कल 21 मार्च को ही “स्पेशल हाई पॉवर्ड परचेज कमेटी” की बैठक बुलाई जाए। अधिकारियों ने तुरंत निर्देशों का पालन करते हुए बैठक की तैयारी कर ली और अब इस बैठक में दवाइयों , चिकित्सा उपभोग्य वस्तुएं, परीक्षण प्रयोगशालाओं का पैनलीकरण करने तथा चिकित्सा उपकरणों की खरीद के लिए रेट फाइनल किए जाएंगे।

**

विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत 25 विधायकों को 1- 1 करोड़ रुपए की राशि की जारी – मुख्यमंत्री

शेष बचे हुए विधायक भी अपने- अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची भिजवाएं, ताकि उन्हें भी जल्द राशि जारी की जा सके

चंडीगढ़, 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ- सबका विकास – सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र पर चलते हुए विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत हरियाणा में 25 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए विधायकों को 1-1 करोड़ रुपये की निधि जारी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री आज यहाँ हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में बोल रहे थे।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विधायक आदर्श ग्राम योजना के तहत शेष बचे हुए विधायक भी अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की सूची भिजवाएं ताकि उन्हें भी यह राशि जल्द से जल्द जारी की जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य बजट 2025 -26 में भी सभी विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाने के लिए 5 -5 करोड़ रुपये की राशि देने की घोषणा की गई है। ये राशि 3 किस्तों में दी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड़ रुपए की पहली किस्त की जारी

डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कर रही कार्य – नायब सिंह सैनी

शहरों/गांव में पात्र परिवारों को 5 लाख आवास उपलब्ध कराएगी प्रदेश सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत हर घर पर छत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता के रूप में प्रदेश के 36000 पात्र परिवारों के खातों में 151 करोड रुपए की पहली किस्त जारी की । योजना के तहत पहली किस्त के रूप में प्रत्येक पात्र परिवार को मकान बनाने के लिए 45000-45000 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई।

मुख्यमंत्री द्वारा यह राशि आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में जारी की गई । कार्यक्रम में सभी जिला उपायुक्त और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऑनलाइन जुड़े।

श्री नायब सिंह सैनी ने सभी लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गरीब व्यक्ति का सपना होता है कि उनका अपना घर हो। आज इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश में 36000 घर बनने की शुरुआत हो रही है। आज का यह दिवस इन सभी परिवारों के बेहतर भविष्य का अध्याय बनेगा। जब लोग आगे बढ़ेंगे तो देश और प्रदेश भी तरक्की करेगा।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वायदा किया था कि प्रदेश में शहरों और गांव में गरीब परिवारों को 5 लाख आवास उपलब्ध कराएंगे। आज डबल इंजन की सरकार ने इस दिशा में सफल कदम बढ़ा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर परिवार को पक्का मकान उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई है। इसे और गति देते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना क्रियान्वित की जा रही है। जहाँ मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा घर का सपना साकार करने के लिए प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार लोगों के जीवन को सुगम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत ग्रामीण आँचल में 28815 लाभार्थियों को मकान बनाकर दिए जा चुके हैं तथा 4238 मकान निर्माणाधीन हैं। इसके लिए लाभार्थियों को 414 करोड़ 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 62 गांव में 4532 लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव में जो पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं ले पाए उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे परिवार पोर्टल पर पंजीकरण करके अपने पक्के मकान के सपने को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत यह पंजीकरण भी शुरू हो गया है।
इसी प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 76141 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री आवास योजना – शहरी के तहत 14 शहरों में 15256 परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 30-30 गज के प्लाट उपलब्ध करवाए गए हैं। इनमें सीवरेज, पानी, सड़क, बिजली आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि 16 शहरों में 15696 प्लॉट पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध करवाने के लिए 17 मार्च 2025 से बुकिंग पोर्टल खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 शहरी के तहत एक लाख लोगों ने आवेदन किया है जिसकी वेरिफिकेशन का काम चल रहा है और जल्द ही पात्र को मकान बनाने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्र में आवास देने की नीति के तहत कार्य जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को औद्योगिक क्षेत्र में आवास देने की नीति भी बनाई है। इसके तहत औद्योगिक सम्पदाओं में डॉरमेट्री और एकल कक्ष जैसे आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सोनीपत में भी किराए पर मकान देने के लिए 1600 फ्लैट का निर्माण किया जायेगा।
उन्होंने सभी अधिकारियों से आह्वान करते हुए कहा कि वह एक अभियान चलाकर लोगों को जागरुक करते हुए योजना के तहत उनका पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करवाए ताकि पात्र परिवार को जल्द से जल्द अपना मकान मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न के तहत हर घर पर छत देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी और बेहतर कार्य करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हर जन को घर के सपने को साकार करने की दिशा में सकारात्मक कार्य किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाईन, विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ अमित कुमार अग्रवाल, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक के मकरंद पांडुरंग, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के महानिदेशक जे गणेशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

…….

विस अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सुनीता विलियम्स को भेजी बधाई

सदन की ओर से पारित प्रस्ताव के बाद विदेश मंत्री को लिखा पत्र

चंडीगढ़, 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा विधानसभा में सुनीता विलियम्स व उनकी टीम के सुरक्षित पृथ्वी वापसी पर पारित प्रस्ताव को विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के माध्यम से सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को भेजा है। विस अध्यक्ष की ओर से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को लिखे पत्र में कहा गया है कि यह ‘अभिनंदन प्रस्ताव’ हरियाणा विधान सभा ने 19 मार्च 2025 को पारित किया है। प्रस्ताव में नासा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम की 19 मार्च, 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर सुरक्षित वापसी पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की गई हैं।
इस संबंध में सदन की भावनाओं को अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम तक भेजा जाए। गौरतलब है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने 19 मार्च को इस संबंध में सदन में एक प्रस्ताव पेश किया था। सदन ने यह प्रस्ताव पारित किया और विस अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनकी टीम तक सदन की भावनाओं को भेजने का आश्वासन दिया था। विस अध्यक्ष ने कहा है कि यह मानव जगत के लिए बहुत ही गौरव और महत्व का विषय है।

इसके साथ ही विधान सभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने वीरवार को विधायक सावित्री जिंदल के जन्मदिवस के अवसर पर अपनी और पूरे सदन की ओर से बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सावित्री जिंदल के स्वस्थ जीवन, उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना की है।


31 जुलाई 2023 तक जिन किसानों ने बिजली ट्यूबवेल के लिए सिक्योरिटी भरी है, प्रदेश सरकार उन्हें जल्द ही कनेक्शन देगी- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

खेत खलिहान योजना के तहत खेतों के तीन व चार क्रम के रास्ते होंगे पक्के

चंडीगढ़, 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि 31 जुलाई 2023 तक हरियाणा प्रदेश के जिन किसानों ने बिजली ट्यूबवेल के लिए सिक्योरिटी भर रखी है, प्रदेश सरकार उन्हें 10 किलोवाट (बीएचपी) सोलर से ओर साढ़े 12 किलोवाट (बीएचपी) ऊर्जा के कनेक्शन देंगी।
विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार आज हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि हर जरूरतमंद को सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गरीबों को 100 – 100 गज के प्लाट दिए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार उन प्लॉट का अधिकार भी दिला रही है और रजिस्ट्री भी करवा रही है।

उन्होंने सदन को यह भी अवगत कराया कि यदि किसी सदस्य द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र के गांव में 100 गज के प्लाट पर अधिकार नहीं मिला है तो सम्बंधित पंचायत विभाग के अधिकारियों को लिखित में जानकारी दें। प्रदेश सरकार उन सभी को अधिकार दिलवाएंगी।
उन्होंने सदन में यह भी जानकारी दी कि पूरे प्रदेश में विकास के कार्य किए गए है। प्रदेश में अब तक 4547 कॉलोनिया अधिकृत की गई है, 2200 कॉलोनियो में रिहायश शुरू हो चुकी है । इन कालोनियों में 391 करोड़ रुपए बिजली और पानी पर भी खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की भूमि पर यदि कोई गांव गौशाला खोलना चाहता है तो लीज पर पंचायत विभाग उस गांव को जमीन दे देगी। उन्होंने कहा कि खेत खलिहान योजना के तहत सिजरे में शामिल तीन व चार क्रम के खेतों के रास्ते भी सरकार पक्का करने का काम करेगी।


चंडीगढ़ , 20 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आगामी 25 मार्च 2025 को सायं 6 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

चंडीगढ़, 20 मार्च- हरियाणा के युवा अधिकारिता तथा उद्यमिता मंत्री श्री गौरव गौतम ने कहा कि करनाल के खंड कुंजपुरा के चोरपुरा गांव में आईटीआई का भवन पूरा होने को है और वर्तमान में आईटीआई करनाल में चलाई जा रही है, जिसमें 145 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। नवनिर्मित भवन में अगले 2 महीने के अंदर-अंदर कक्षाएं स्थानांतरित कर दी जाएंगी। निर्माणाधीन भवन में 14 कमरे तथा 8 वर्कशाप बनाई जा रही हैं और आईटीआई में 232 विद्यार्थी प्रशिक्षण ले सकेंगे।

मंत्री गौरव गौतम आज विधानसभा बजट सत्र में इंद्री के विधायक श्री राम कुमार कश्यप द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।


सोनीपत नागरिक अस्पताल में जल्द ही एमआरआई तथा कैथ लैब की सेवाएं शुरू की जाएँगी : स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़, 20 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि सोनीपत नागरिक अस्पताल में जल्द ही एमआरआई तथा कैथ लैब की सेवाएं जल्द शुरू की जाएँगी। इसके अलावा, सिविल सर्जन की नियुक्ति भी जल्द कर दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि सोनीपत नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन पहले से ही उपलब्ध है। यहां पर एमआरआई सेवाओं के लिए लगाई जाने वाली मशीन की खरीद के लिए टेंडर जारी करने के लिए हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड को अनुरोध भेजा जा रहा है जबकि कैथ लैब के लिए उक्त निगम द्वारा टेंडर प्रकाशित किया गया था लेकिन कोई बोली प्राप्त नहीं हुई। इसके लिए जल्द ही फिर से टेंडर किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि सोनीपत नागरिक अस्पताल में जल्द से जल्द एमआरआई तथा कैथ लैब की सेवाएं शुरू कर दी जाएं।


चंडीगढ़, 20 मार्च।

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने सदन में बताया कि बावल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव राजगढ़, धारण, नरसिंहपुर गढी, टाकडी तथा आस-पास के गांवों में भूजल के घटते स्तर की समस्या का समाधान करने का प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन है और वित्तीय वर्ष 2025-26 में यह कार्य शुरू हो जाएगा।

सदन के सदस्य द्वारा पूछे गये एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र डार्क जॉन में आता है। क्षेत्र का भूजल स्तर 1200 फीट तक नीचे चला गया है। मुख्यमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मांग उठाई थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने इसके लिए योजना तैयार करने के लिए दिशा निर्देश दिए थे।
विभाग की ओर से संजरपुर डिस्ट्रीब्यूटरी के अंतिम छोर से बावल विधानसभा क्षेत्र के राजगढ़, धारण, नरसिंहपुर गढी, ताकड़ी और आसपास के गांवों के मौजूदा तालाबों को भरने के साथ-साथ नए नहर आधारित जल भंडारण टैंकों के निर्माण की परियोजना 2669.00 लाख रुपये की लागत से तैयार की गई है। इस परियोजना पर जल्द कार्य किया जाएगा।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *