Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

कर्मचारी चयन आयोग मामले की जांच किसी स्पेशलाइज्ड एजेंसी से करवा सकता है तो प्रदेश सरकार तैयार

चंडीगढ़, 19 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टरों के 20 पदों की भर्ती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले के सम्बन्ध में महाविधवक्ता की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट के निर्णय की अनुपालना में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग मामले की जांच किसी स्पैसलाइजड एजेंसी से करवा सकता है तो सरकार उन्हें तुरंत सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए तैयार है।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान शून्यकाल में इस भर्ती प्रक्रिया पर उठाए गए मुद्दे पर सदन में बोल रहे थे।
उन्होंने सदन को अवगत कराया कि वर्ष 2011 में एक व्यक्ति ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाए कि वर्ष 2008 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाणा पुलिस में इंस्पैक्टरों के 20 पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू करके जो रिजल्ट निकाला था उस प्रक्रिया में कई धांधलियां हुई। लिखित परीक्षा में अव्वल आने के बावजूद इंटरव्यू में कम नंबर दिए गए। याचिकाकर्ता ने यह भी आरोप लगाया था कि दो चयनित उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा स्वयं नहीं दी थी। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता यदि इस निर्णय से संतुष्ट नहीं है तो अपील करना उसका कानूनी अधिकार है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यायालय ने याचिकाकर्ता के सारे आरोपों की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट मे प्रतिरूपण के इस आरोप पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कहा कि लिखित परीक्षा की अटेंडेंस शीट अब उपलब्ध नहीं है। इसलिए इसकी जांच के लिए दोनों चयनित उम्मीदवारों की हैंडराइटिंग का सैंपल लेकर उत्तर पुस्तिका में दर्ज लिखाई का फॉरेंसिक मिलान किसी स्पेशलाइज्ड एजेंसी द्वारा किया जाना चाहिए। इस पर अपने निर्णय में लिखा कि कोर्ट जांच एजेंसी का काम नहीं कर सकती। कर्मचारी चयन आयोग के पास तथ्यों की जांच करवाने की स्वतंत्रता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सरकारी नौकरी में भर्ती प्रक्रिया ठीक नहीं थे। उस समय योग्य युवाओं के साथ शोषण होता था और गरीब का बच्चा तो सरकारी नौकरी की सोच भी नहीं सकता था।

………

धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने के लिए किसानों को अब मिलेगी 8000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि – मुख्यमंत्री

किसान को सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर मिल रहा फसली ऋण
गत 10 वर्षों में पहली बार अंतिम टेल तक पहुंचा पानी

चण्डीगढ़, 19 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हित में जितने निर्णय पिछले 10 वर्षों में वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लिए गये हैं उतने पहले की सरकारों ने कभी नहीं लिए गए। उन्होंने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने के लिए किसानों को अब 8000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जो पहले 7000 रुपये प्रति एकड़ थी। इतना ही नहीं, किसानों को सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।

मुख्यमंत्री आज विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान इनेलो के विधायक श्री आदित्य देवीलाल द्वारा प्रदेश के किसानों पर फसली ऋण के बारे पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे।

उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि हरको बैंक व अन्य सहकारी बैंकों के माध्यम से किसानों को फसली ऋण 7 प्रतिशत की ब्याज दर पर दिया जाता है, परंतु यह ब्याज की राशि 4 प्रतिशत हरियाणा सरकार द्वारा तथा 3 प्रतिशत केन्द्र सरकार द्वारा वहन की जाती है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसान हित में निरंतर लिए जा रहे निर्णयों के फलस्वरूप पिछले 10 वर्षों में किसान की पैदावार में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से सब्सिडी देकर टपकन व फव्वारा सिंचाई प्रणाली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसके अलावा, 10 वर्षों में पहली बार सिंचाई के लिए अंतिम टेल तक पानी पहुंचने काम वर्तमान सरकार द्वारा किया जा रहा है।

…….

चंडीगढ़ 19 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा ।
मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा सड़कों की मरम्मत को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 6 महीने में प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा सभी सड़कों का नवीनीकरण कर आमजन को सुविधा देते हुए विकास को तीव्र गति देने का कार्य किया जाएगा।

………

मंत्री अनिल विज ने सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी पर खुशी जताई

हरियाणा विधानसभा दे सुनीता विलियम्स को शुभकामनाएं

चंडीगढ़, 19 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा के ऊर्जा, श्रम एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने प्रख्यात अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सफल अंतरिक्ष यात्रा के बाद उनकी सुरक्षित वापसी पर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में यह सुझाव रखा कि यह सदन उनकी सकुशल वापसी पर हर्ष व्यक्त करे और इस भावना को औपचारिक रूप से सुनीता विलियम्स तक पहुंचाया जाए।

श्री विज ने यह भी उल्लेख किया कि सुनीता विलियम्स की जड़ें भारत से जुड़ी हैं, और वे अपने प्रत्येक अंतरिक्ष मिशन में भारतीय संस्कृति एवं परंपरा का सम्मान करती हैं। उन्होंने विशेष रूप से इस बात का उल्लेख किया कि सुनीता विलियम्स जब भी अंतरिक्ष यात्रा पर जाती हैं, तो वे अपने साथ श्रीमद्भगवद्गीता साथ लेकर जाती हैं। यह भारत की आध्यात्मिक विरासत और वैज्ञानिक उपलब्धियों का अनूठा समन्वय दर्शाता है। मंत्री महोदय ने उन वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के प्रति भी कृतज्ञता प्रकट की, जिन्होंने इस अंतरिक्ष अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि सुनीता विलियम्स और उनकी पूरी टीम को हरियाणा विधानसभा की शुभकामनाओं एवं बधाइयों से अवगत कराया जाएगा।


नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए 1825.43 लाख रुपये की स्वीकृति

चंडीगढ़, 19 मार्च- हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि सरकार ने नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए 1825.43 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है।
रणबीर गंगवा आज हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान नारनौंद के विधायक श्री जस्सी पेटवाड़ द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे। श्री गंगवा ने बताया कि नारनौंद कस्बे के लिए 4.47 किलोमीटर लम्बाई का नया बाईपास बनाने का प्रस्ताव था, जिसे सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है । उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत करवाया कि नारनौंद में बाई-पास निर्माण के लिए ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूमि क्रय का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है।


चंडीगढ़, 19 मार्च- हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नारे के अनुसार ‘‘हर घर में नल और हर नल में स्वच्छ जल’’ के लिए समर्पित होकर कार्य किया जा रहा है।

श्री रणबीर गंगवा आज हरियाणा विधानसभा के चल रहे बजट सत्र के दौरान कलायत के विधायक श्री विकास सहारण द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि शिमला, ढुंढवा, लाम्बा खेड़ी, खरक पांडवा, रामगढ़, कोलेखां, मटोर गांवों में नहर पर आधारित पेयजल आपूर्ति की जा रही है। गांव मटोर की पेयजल आपूर्ति नहर पर आधारित है और गांव की वर्तमान जनसंख्या 10968 व्यक्ति है तथा जलापूर्ति की स्थिति 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन है।

श्री गंगवा ने बताया कि इन जल घरों में पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बरवाला लिंक नहर से 2036.02 लाख रूपये की लागत से कार्य प्रगति पर है, जिसके अंतर्गत अब तक 980.69 लाख रूपये खर्च किए जा चुके हैं। मटोर, बड़सीकरी कलां, बड़सीकरी खुर्द, खेड़ी शेरखान, बालू, कमालपुर चौसाला, बात्ता और कैलरम गांवों को कवर करने के लिए मेन लाइन बिछाने के लिए प्राकलन प्रक्रिया में है।

उन्होंने बताया कि कलायत निर्वाचन क्षेत्र में राजौंद और कलायत दो कस्बे हैं और दोनों कस्बों को नहर आधारित जलघरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है तथा 62 गांवों में से 43 में नहर आधारित जलघरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।

पेयजल आपूर्ति में सुधार के लिए 89 कार्य प्रगति पर हैं, जिन में 58 गांव शामिल हैं, जिनकी अनुमानित लागत 11025.71 लाख रुपये है, जिस पर अब तक कुल 5625.15 लाख रुपये खर्च किए जा चुके है।


चंडीगढ़, 19 मार्च।

हरियाणा के खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि पुंडरी विधानसभा क्षेत्र के राजीव गांधी खेल स्टेडियम की मरम्मत रखरखाव हेतु 13,75,356 रुपये की राशि जारी की गई। इस स्टेडियम में एक 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल मैदान और एक बैडमिंटन हॉल उपलब्ध है। इस स्टेडियम की देखभाल के लिए एक प्रभारी और एक मैदानकर्मी को भी तैनात किया गया है। आगामी समय में स्टेडियम में उपलब्ध सभी खेल सुविधाओं की मरम्मत रखरखाव का काम शुरू कर दिया जाएगा।

खेल मंत्री गौरव गौतम आज हरियाणा विधानसभा में पुंडरी के विधायक श्री सतपाल जाम्बा द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।


चंडीगढ़, 19 मार्च – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में 561 डॉक्टरों का चयन किया था , उनको जल्द ही नियुक्ति देकर सर्वप्रथम राज्य के सभी सिविल अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, इन सभी अस्पतालों में चिकित्सा उपकरणों की कमी को पूरा किया जाएगा ताकि मरीजों को सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं सस्ती एवं सुलभ तरीके से मिल सकें।

स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा सदन में सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि सिविल अस्पताल चरखी दादरी में एक फिजिशियन नियुक्त है और एक सर्जन की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है। आगामी समय में अस्पताल के अन्य खाली पदों को भी भरने का प्रयास किया जाएगा।


चंडीगढ़, 19 मार्च – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि फार्मासिस्ट के सेवा नियमों में बदलाव किया जा रहा है, इसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से फार्मासिस्टों के खाली पदों को भरा जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि फार्मासिस्ट के सेवा नियमों में बदलाव की प्रक्रिया जारी है इसके बाद ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती के लिए लिखा जाएगा। उन्होंने बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मासिस्ट के खाली पदों को भरे जाने के प्रश्न में बताया कि पीएचसी बाढ़डा, कादमा, बलकरा, माईकलां में फार्मासिस्ट पद पहले से ही भरे हुए हैं। बाकी की पीएचसी में फार्मासिस्ट की भर्ती प्रकिया के बाद खाली पदों को भर दिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे यह भी जानकारी दी कि बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र मे स्वास्थ्य सेवाएं 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों गोपी और झोझू कलां तथा 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों कादमा, हड़ौदी, माईकलां, बलकरा, सन्तोखपुरा और बाढ़डा के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं। इनमें से पीएचसी हड़ौदी और पीएचसी सन्तोखपुरा में डेन्टल एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध है। पीएचसी बाढ़डा में यह सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाएगी।


चंडीगढ़, 19 मार्च।

सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने सदन में बताया कि बादली विधानसभा के सुबाना गांव व आस-पास के क्षेत्रों में जलभराव की निकासी के लिए जहादपुर नहर तक पाइपलाइन बिछाई गई थी परंतु निकासी का पूरी तरह समाधान न होने पर सुबाना गांव में रूपावाला तालाब और खुदाना तालाब के क्षेत्रों से बाढ़ के पानी की निकासी के लिए दो अतिरिक्त योजनाएं भी प्रगति पर हैं जिन्हें मानसून 2025 से पहले पूरा कर लिया जाएगा।

विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि जलभराव की समस्या को पूरी तरह से हल करने के लिए रूपावाला तालाब से ‘सुबाना पाइपलाइन लिंक ड्रेन पंप हाउस में गिरने वाली एचडीपीई और आरसीसी एनपी-3 पाइपलाइन बिछाना’ जिनकी अनुमानित लागत 375 लाख रु. और 350 लाख रुपये है। दोनों योजनाओं पर कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन योजनाओं के पूरा होते ही क्षेत्र में जलभराव की समस्या पूरी तरह से हल हो जाएगी।


चंडीगढ़, 19 मार्च।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत के लिए हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा 11.20 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत हो गई है , इनका कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा।

श्री राणा आज विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रहे थे।

कृषि मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 232.90 किलोमीटर लम्बाई की 67 सड़कों का रख-रखाव किया जा रहा है। पिछले 3 वर्षों में 26.73 किलोमीटर लम्बाई की 9 सड़कों के निर्माण व विशेष मरम्मत हेतु 5.48 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारी वाहनों के आवागमन के कारण 46.44 किलोमीटर लम्बाई की 12 सड़कों की विशेष मरम्मत की आवश्यकता है। इन सड़कों की मरम्मत हेतु 11.20 करोड़ रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है और इनका मरम्मत का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा।


चंडीगढ़, 19 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी में नागरिक अस्पताल तथा ट्रॉमा सेंटर का भवन नए स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा, क्योंकि वर्तमान भवन निचाई वाले स्थान पर है।

स्वास्थ्य मंत्री आज विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब दे रही थी।

कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि वर्तमान में रेवाड़ी में 22 कनाल भूमि पर नागरिक अस्पताल और 14 कनाल भूमि पर ट्रॉमा सेंटर कार्यरत है। इस नागरिक अस्पताल को वर्ष 2019 में 200 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया गया था। ट्रॉमा सेंटर वर्ष 2007-08 से कार्यरत है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान नागरिक अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर का भवन निचले इलाके में स्थित है। इसको अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए सरकार के पास दो गांव गोकुलगढ़ तथा भगवानपुर में बनाने के लिए प्रस्ताव आये हैं। इनकी फिजिब्लिटी चैक करवाकर किसी एक उपयुक्त स्थान पर भवन बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने धारूहेड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करने के सवाल पर बताया कि इस केंद्र को जल्द ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर अपग्रेड करके जल्द काम शुरू कर दिया जाएगा

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *