नई दिल्ली – क्रिएट थिएटर फेस्टिवल, प्रसिद्ध थिएटर कलाकार और क्रिएट स्टूडियोज व ब्लैक बॉक्स दिल्ली के संस्थापक अमित तिवारी के नेतृत्व में ब्लैक बॉक्स दिल्ली और क्रिएट स्टूडियोज, घिटोरनी में आयोजित किया गया। इस महोत्सव में 500 से अधिक कलाकारों ने भाग लिया और 23 नाटकों का प्रदर्शन किया।
फेस्टिवल में 7 पेशेवर और 16 कॉलेज थिएटर टीमों ने भाग लिया, जिससे युवा कलाकारों को अपने हुनर को निखारने, सीखने और थिएटर जगत के दिग्गजों से मार्गदर्शन पाने का अवसर मिला। विभिन्न शैलियों के नाटकों, जैसे इमर्सिव, एक्सपेरिमेंटल और सेंस-बेस्ड थिएटर ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। प्रत्येक नाटक के बाद दर्शकों, कलाकारों और अमित तिवारी के साथ गहन चर्चा सत्र आयोजित हुए, जिसमें प्रस्तुति शैली, विषयवस्तु और सुधार की संभावनाओं पर बातचीत हुई।
ब्लैक बॉक्स थिएटर का नया अनुभव दर्शकों के लिए खास रहा, जहाँ मंच, प्रकाश और सीटिंग व्यवस्था को नाटक की आवश्यकताओं के अनुसार बदला गया, जिससे एक अनूठा और प्रभावशाली अनुभव मिला। टिकट बिक्री से हुई संपूर्ण आय प्रतिभागी थिएटर टीमों को दी गई, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता मिली।
अंतिम दिन ‘डिकोड डिक्शन’, ‘थिएटर मेकअप’ और ‘लाइट्स लैब’ जैसी कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जहाँ प्रतिभागियों ने उच्चारण, मेकअप और लाइटिंग की बारीकियाँ सीखीं। डायरेक्टर्स और एक्टर्स राउंड टेबल चर्चाओं में कलाकारों ने अनुभव साझा किए। अमित तिवारी ने तीन नए फेस्टिवल की घोषणा की: इंप्रोव थिएटर, ‘X’ थिएटर और पपेट थिएटर फेस्टिवल। क्रिएट थिएटर फेस्टिवल ने थिएटर समुदाय को एकजुट करते हुए युवा प्रतिभाओं को नया मंच और प्रेरणा दी।
