
फरीदाबाद.10 अक्टूबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल बतौर मुख्य अतिथि फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कर्यक्रम में पहुंचे यह कार्यक्रम के .एम. कॉन्वेंट स्कूल में सातवें दिल्ली एनसीआर कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। जिसमें पूरे एनसीआर से हर वर्ग के 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें दिल्ली, गुड़गांव, पलवल, फरीदाबाद से के. एम. कान्वेंट स्कूल, एफ एम ए अकादमी, डी.डी. के. एफ. अकादमी, एच. एस. टाइगर अकादमी, एस. डी. के. अकादमी, जी.के. डी. अकादमी, स्पोर्ट्स ओरबिट, सोतोकान कराटे अकादमी, दा कराटे टेम्पल अकादमी, सूर्य कराटे अकैडमी, डॉ. के. डी. पब्लिक स्कूल, अंजी कराटे मार्शल आर्ट अकादमी, की टीमों ने भाग लिया। जिसमें फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन व के. एम. कॉन्वेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने पहला स्थान प्राप्त किया।
जिसके कोच नासिर हुसैन ने प्रथम और एच० एस० टाइगर अकादमी के कोच हरीश शर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और सूर्य कराटे एकेडमी के कोच रोहित ठाकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में फिटनेस एंड मार्शल आर्ट एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश खटाना जी और कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन शेर खान जी, डायरेक्टर रईस खान, वाइस प्रिंसिपल नासिर हुसैन ने मुख्य अतिथि हरियाणा प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स फेडरेशन के प्रदेश महासचिव गुरमीत सिंह देओल का वहां पहुंचने टूर्नामेंट के आयोजकों की ओर से एक मोमेंटो एवं फूलों का बुक्का भेंटकर स्वागत किया और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्राउज़ मेडल एवं इनाम देकर मंच से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोच हरीश शर्मा, विख्यात, सलमान अली, रोहित ठाकुर, ध्यान पाल, साक्षी, आरती चंदीला, तुषार, संदीप पांचाल, साहिल नागर, अमन, गीता, भारती सभी कोचों ने अपना भरपूर सहयोग दिया।*