समरसता सम्मेलन में संतोष सुखवानी पिता श्री नरेंद्र कुमार उत्तम नगर के रहने वाले एकेडमी प्रज्ञा एजुकेशन के चेयरमैन को राजीव गाँधी उत्साह वर्द्धन सम्मान से सम्मानित किया गया है इस कुशी में राहुल गांधी सोनिया गांधी तमाम लोगों ने संतोष सुखवानी को धनवाद दिया
नई दिल्ली, 20 अगस्त। भारत रत्न स्व. श्री राजीव गाँधी पूर्व उन प्रधानमंत्री की जयन्ती सद्भावना दिवस पर नई दिल्ली स्थित कृष्णन मेनन सभागार में समरसता इण्टरनेशनल कांग्रेस वोलेण्टरी सोशल ऑर्गनाईजेशन द्वारा भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का समापन विभिन्न राज्यों एवं राष्ट्रों के महननीय एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों का राजीव गाँधी समरसता अवार्ड सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के मुख्य अतिथि दमन नाथ ढंुगाना प्रथम लोकसभा अध्यक्ष नेपाल सरकार, अध्यक्षता कर रही डॉ. श्रीमती शिवमाया तुम्बाहाडफे, प्रथम महिला उपाध्यक्ष लोकसभा, नेपाल सरकार, संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी विशिष्ट सलाहकार प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार येवम दिल्ली सलाहकार बोर्ड सदस्य सन्तोष सुखवानी ने बताया राजीव गाँधी समरसता उत्सा ह वर्द्धन सम्मान से सम्मानित संतोष सुखवानी ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गाँधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प के साथ पुष्पांजली अर्पित की। विभिन्न राष्ट्र एवं राज्यों की चयनित प्रतिभाओं में सम्मिलित संतोष सुखवानी का मुख्य अतिथि ढुंगाना द्वारा नेपाल राष्ट की टोपी, डॉ॰ शिवमाया तुम्बाहाडफे द्वारा शाल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह द्वारा अभिनन्दन पत्र, उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मेडल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर द्वारा स्मृति चिन्ह् पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर द्वारा राजीव गाँधी समरसता पुस्तक संयोजक महावीर प्रसाद टोरडी द्वारा रूद्राक्ष देकर राजीव गाँधी समरसता उत्साह वर्द्धन से सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. (ठाकुर) ए.पी. सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वाेच्च न्यायालय ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत भाषण में अतिथि प्रतिभाओं का परिचय करवाया, सलाहकार बोर्ड सदस्य इंजीनियर एन.के. पाण्डे बीकानेर, सन्तोष सुखवानी नई दिल्ली विजय तोमर नई दिल्ली, डॉ. आशुतोष अरोड़ा ने अतिथियों का भारतीय परम्परा पर राजस्थानी शाफा, शाल, माल्यार्पण कर स्वागत किया। दिल्ली सलाहकार बोर्ड सदस्य सन्तोष सुखवानी ने बताया कि भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में आगमन अतिथियों, प्रतिभाओं का मुख्य द्वार पर तिलक, बैज लगाकर वैदिक मंत्रोंचार द्वारा आगवानी किया गया। राजीव गाँधी समरसता उत्साहवर्द्धन प्रतिभा संतोष सुखवानी ने अतिथियों से शिष्टाचार भेंट कर भारत नेपाल की शक्ति, प्रतिष्ठा पर चर्चा करते हुए भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्नउत्थान भारत को पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पदस्थापित हो, भारत को सुरक्षा परिषद् में विटोपॉवर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रों का नैतिक समर्थन की आशा में प्रेरित अभियान को नैतिक समर्थन दिया। सम्मेलन में दमननाथ ढुंगाना, डॉ. शिवमाया तुम्बाहाडफे, दिग्विजयसिंह, जगदीश टाइटलर, सुबोध कान्त, हरिश रावत, मणिशंकर अय्यर, श्रीमती सोनिया गाँधी, श्री रूनिथ डिमैलो, श्री रविकुमार गजभिय, ठेकेदार कालूराम सोनेल, का राजीव रत्न समरसता अवार्ड से अभिनन्दन कियाा गया। रात्री भोज कार्यक्रम में भारत, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोटिया, फिनलैण्ड, फिन्नीश, जर्मन, ईराक, इजराइल, मैकडोनिया, मोरक्को, नीदरलैण्ड, नाइजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायजडेनिश, तुनिशिया राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भारत की शक्ति, प्रतिष्ठा पंचशील सिद्धान्त पर चर्चा की गई।