पलवल.27 जनवरी।
हरियाणा उदय (भोजेंद्र)
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ अंशु सिंगला, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत गत दिनांक 26 जनवरी 2024 को डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक विकास कुमार की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल छोटू राम ने थाना शहर पलवल क्षेत्र अंतर्गत हथीन गेट मोड़ से एक आरोपी को देशी कट्टा एवं एक कारतूस अवैध हथियार सहित काबू किया। अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना शहर पलवल में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।