
पलवल.24 दिसंबर।
भगत सिंह तेवतिया.
पुलिस को मिली इस बड़ी कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता में करते हुए डीएसपी मुख्यालय पलवल अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर नशा तस्कर अपराधियों के विरुद्ध विशेष “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” चलाया जा रहा है इसी मुहीम में पुलिस अधीक्षक पलवल वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में ए०वी०टी० हथीन प्रभारी पीएसआई दीपक गुलिया की टीम ने नशा तस्करी कड़ा प्रहार करते हुए लाखों रुपये के मादक पदार्थ चरस की सबसे बड़ी खेप सहित तस्कर दबोचने में विशेष सफलता हासिल की है।
डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि टीम ने दिनांक 23.12.2025 की शाम को ए०वी०टी० हथीन प्रभारी दीपक गुलिया की टीम को गस्त के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी चरस की सप्लाई के लिए डस्टर कार में केएमपी एक्सप्रेसवे के रास्ते जाएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने केएमपी एक्सप्रेसवे पर मण्डकोला कट के पास नाकाबंदी करते हुये उसे काबू कर लिया।
गिरफतार किए गए आरोपी का नाम एवं पता-सुनील कुमार पुत्र रामानंद निवासी नीरचौक जिला मंडी हिमाचल प्रदेश।
बरामदगी- मोहिन्दर वर्मा डी०एस०पी० हथीन राजपत्रित अधिकारी के समक्ष तलासी के दौरान गाड़ी डस्टर वाहन के बोनट के नीचे बनी गुप्त जगह से चार बडल चरस बरामद हुए। वजन करने पर कुल मात्रा 3.994 किलोग्राम पाई गई। मौके से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, दस्तावेज और 2840 रुपये नकद भी बरामद किए गए। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 16 लाख रुपए कीमत है।
अपराधिक रिकार्ड-* आरोपी नशा तस्करी के अपराधों से जुडा हुआ है जिसके विरुद्ध थाना शहर पलवल में भी चरस तस्करी से संबंधित मामला पंजीकृत है जिसमें आरोपी की गिरफतारी बकाया है। अन्य जिलों से अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
रिमांड-मादक पदार्थ तस्करी के मुख्य स्त्रोत का पता लगाने हेतु आरोपी आज पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा।
अपील-पलवल पुलिस निरंतर नशा तस्करों पर कमरतोड कार्यवाही कर रही है। नशा तस्करों को जड से खत्म करने के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा है। आमजन नशा तस्करी से जुडी गतिविधियों की सूचना मानस राष्ट्रीय हैल्पलाईन नं० 1933 पर देवें, सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि नशा नेटवर्क से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।