पुलिस रिमांड दौरान वारदात में प्रयोग हथौड़ा, मोबाइल फोन व सिम,स्कूटी व मृतक बच्चे की चप्पल को किया बरामद

फरीदाबाद: 15 मार्च।
बिजेंद्र फौजदार.
ता दे कि इंद्रा एनक्लेव निवासी विनय उम्र 9 वर्ष की फिरौती के लिए अपहरण करने व उसकी हत्या कर देने के मामले में फरीदाबाद पुलिस अपराध शाखा एन आई टी की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी अजीत व सहदाब को गिरफ्तार कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि आरोपी अजीत व सहदाब को 11 मार्च को ही गिरफ्तार कर पूछताछ व बरामदगी के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान आरोपी अजीत कि निशानदेही पर वारदात में प्रयोग हथोड़ा, मोबाइल फोन व सिम तथा मृतक की चप्पल बरामद की गई है वहीं आरोपी सहदाब से अपराध में प्रयोग की गई स्कूटी को बरामद किया गया है, इस स्कूटी पर आरोपी अजीत मृतक बच्चे की लाश को रखकर फरीदाबाद गुड़गांव रोड पर फेंक कर आया था। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है ।