
पलवल.5 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस ने “होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान की शुरुआत की हुई है। इस अभियान के तहत जहाँ जिला पुलिस लगातार संगीन अपराधों में दशकों से चल रहे फरार तथा इनामी बदमाशों को दबोच रही है वही भगोड़ा एवं बेल जंपर की धरपकड़ भी कर रही है। इस अभियान के मद्देनजर थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार की टीम ने धोखाधड़ी मामले में 5 साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।
थाना बहीन प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार के अनुसार उनकी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वर्ष 2020 के धोखाधड़ी एवं आईटी एक्ट के तहत दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी घोषित बदमाश सिंगलहेड़ी थाना पुन्हाना जिला नूह निवासी तालिम हुसैन को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने गांव गहलब निवासी एक पीड़ित से धोखाधड़ी जरिये फोनपे के माध्यम से ₹33000 की ठगी की थी जिस पर थाना बहीन में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग संख्या 120/2020 अंकित है। इस मामले में पहले भी ₹5000-₹5000 के दो इनामी आरोपी कयूम एवं पिपरौली लोहिँगा कलां, नूह निवासी वसीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब काबू किए गए आरोपी को पेश अदालत किया जाएगा।
होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान पर एसपी पलवल चंद्रमोहन आईपीएस ने कड़े एवं स्पष्ट शब्दों में अपराधियों को चेताया और कहा कि अब पलवल पुलिस से बचना आसान नहीं, पलवल पुलिस उन्हें सबक सिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अभी कई बदमाश पलवल पुलिस की रडार पर है जिनको चिन्हित कर लिया गया है जो जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान से अपराध अंकुश पर सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं तथा अपराध में कमी आई है।*