
पलवल 4 मार्च।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान द्वारा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल चंद्र मोहन के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस *”होगा हर अपराधी का हिसाब” अभियान तहत लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सदर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल लूट मामले में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
थाना सदर पलवल प्रभारी ए एस पी आयुष यादव, आईपीएस के अनुसार मामले में गांव खेड़ा खलीलपुर, नुह के रहने वाले मुस्सरफ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13.08.2024 को. शाम समय 6.15 बजे के वह अपनी मोटरसाइकिल नंबर एच आर 27 के-3914 से के एम पी रोड पर नजदीक महेशपुर के पास, पलवल से अपने गांव खेडा खलीलपुर जा रहा था तभी महेशपुर के पास एक मोटरसाईकल पर सवार 3 युवक आये और मोटरसाइकिल को उसके सामने लगा दिया। जैसे ही वहा पर रुका तो तीनो ने उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाईकल को छीनकर फरार हो गये। पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल एक आरोपी गहलब निवासी मुकेश उर्फ मुक्की को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी थाना ने आगे बतलाया की मामले में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 3 मार्च 2025 को वारदात में शामिल दूसरे आरोपी बेढा पट्टी होडल निवासी अमित उर्फ रोहित को नियम अनुसार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अपराधिक रिकॉर्ड मुताबिक आरोपी के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमले तथा चोरी के तीन अलग-अलग संगीन मामले दर्ज होने मिले है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपी को 1 दिन के पुलिस रिमांड उपरांत आज पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले में फरार तीसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।