
पलवल,28 दिसंबर।
सुनील कुमार जांगड़ा.
पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन, आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है। इसी के तहत पांच पुलिस कर्मचारियों को उनकी नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है वहीं विभागीय कार्यवाही में दोषी पाए जाने पर दो पुलिस कर्मियों को पदावनत (डेमोशन) भी किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बर्खास्त किए गए इन पांच पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक, एक सहायक उप निरीक्षक व एक महिला सहायक उप निरीक्षक ने अपनी तैनाती के दौरान अलग-अलग मामलों में रिश्वत मांग की थी। विजिलेंस विभाग ने इन पर मामले दर्ज किए थे जिसकी विभागीय जांच की गई और उसमें यह तीनों दोषी पाए गए। इन तीनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा भ्रष्टाचार मामले में तत्कालीन थाना प्रबंधक सदर के खिलाफ भी विजिलेंस विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। इस संबंध में विभागीय कार्रवाई पूरी होने उपरांत उक्त निरीक्षक को बर्खास्त किए जाने की अनुशंसा उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।
इसके अलावा एक सिपाही ने लंबे समय तक गैर हाजिर व बार-बार अनुशासनहीनता का परिचय दिया था जिस पर उसे भी बर्खास्त किया गया है। वहीं एक SI तत्कालीन थाना प्रबंधक हसनपुर ने अपनी तैनाती के दौरान एक मामले में रिमांड पर लिए गए आरोपियों को अनुचित लाभ पहुंचने के लिए थाना में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर गंभीर लापरवाही की जिसके आधार पर उन्हें बर्खास्त किया गया तथा इसी मामले में IO/SI ने आरोपियों से रिमांड के दौरान शराब मंगवाई जिसकी विभागीय जांच में आरोप साबित होने पर उसे पहले ASI तथा एक अन्य मामले में लापरवाही मिलने पर ASI से HC बनाया गया। वहीं एक HC के खिलाफ वर्ष 2018 में रोहतक तैनाती के दौरान विजिलेंस विभाग द्वारा कार्रवाई की गई जिसको विभागीय जांच उपरांत हवलदार से सिपाही बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्र मोहन आईपीएस ने बताया कि जिले में स्क्रीनिंग कमिटी का गठन किया जा रहा है, जो पुलिस कर्मियों के आचरण और कामकाज को आंकते हुए तय करेंगी कि फोर्स को उनकी सेवाएं लेने की जरूरत है या नहीं। साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई पुलिस कर्मी आपसे रिश्वत की मांग करता है तो आप हर पुलिस थाने में पलवल एसपी का मोबाइल नंबर लिखा है उस पर अपनी सूचना दें, उनका नाम गुप्त रखा जाएगा और ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।