Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

  • एसीपी सुधीर तनेजा ने कुछ समस्याओं का किया मौके पर ही समाधान :लोगों ने पुलिस प्रशासन का किया आभार व्यक्त
फरीदाबाद 2 जून।
हरियाणा उदय (अरविंद बक्शी)

वरिष्ठ समाजसेवी एवं फीवा के महासचिव गुरमीत सिंह देओल ने बताया कि, हमारे सेक्टर 55 में निम्नलिखित छोटी-छोटी बातों की ओर ध्यान दिए जाने से सुखद व सुरक्षित माहौल उत्पन्न किया जा सकता है। इसी उद्देश को लेकर नवनियुक्त एसीपी मुजेसर सुधीर तनेजा को संयुक्त रूप से सेक्टर 55 के निवासियों ने एसीपी साहब को आज सेक्टर 56 के पब्लिक-पुलिस मीट खुला दरबार कार्यक्रम में पुलिस द्वारा सहयोग दिये के लिए लिखित मांग पत्र सौंपा।

  1. सेक्टर 55 में आस पास के इंडस्ट्री एरिया के कमर्शियल वाहन ट्रैफिक पुलिस नाकों से बचने के लिए हमारे सेक्टर के भीतर से प्रवेश करते बहुत तेज गति से गुजरते हैं और इन वाहनों में प्राय: लोहे का मशीनों का कचरा भी भरा हुआ होता है। जो अक्सर सड़क पर फैल जाता है और सेक्टर निवासियों के वाहन और छोटे बच्चों की साइकिलें अक्सर उस कचरे के कारण पंचर हो जाती हैं। इनका सैक्टर में प्रवेश तुरंत प्रभाव से स्थाई रूप से बंद करवाया जाए।
  2. सेक्टर के कुछ भागों में प्रतिदिन बाहर के कुछ अपरिचित व असामाजिक लोग किसी भी समय आकर वहां पर धूम्रपान, नशाखोरी शराब इत्यादि पीकर उल जलूल हरकतें करते हैं। जिसके कारण आसपास के क्षेत्र निवासी महिलाएं व बच्चे उन पार्कों में जाने से कतराते हैं। यह सेक्टर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों की जमीन एक्वायर करके विकसित करने के बाद बहुत ऊंची कीमतों पर यहां के निवासियों को बेचा गया था। एक अच्छे शहरी व सभ्य समाज में रहने का सपना संजोकर लोगों ने अपनी सारी पूंजी के साथ-साथ बैंक इत्यादि से भी ऋण लेकर यहां अपना आशियाना बनाया। लेकिन उन्हें वह सहूलियतें और सुरक्षा नहीं मिल पा रही है। जिनके वह असली हकदार हैं। आसपास की कालोनियों और गांव के आवारा किस्म के युवा बुलेट मोटरसाइकिलों या चार पहिया वाहनों में तीव्र ध्वनि के म्यूजिक सिस्टम लगाकर बेतहाशा अनियंत्रित ढंग से सेक्टर की सड़कों पर आए दिन हुड़दंग मचाते हैं। इन पर लगाम लगाई जानी चाहिए।
  3. सेक्टर में कुछ लोगों द्वारा अपने तीन-तीन या चार-चार नए या पुराने वाहनों को सड़कों पर या पार्कों के आसपास या हाउसिंग बोर्ड मार्केट में अथवा जहां भी उन्हें खाली जगह दिखाई देती है। लावारिस ढंग से स्थाई रूप से पार्किंग में लगाकर अव्यवस्था उत्पन्न की जा रही है। अन्य वाहन चालकों को पार्किंग में असुविधा होने पर व उन्हें कई बार समझाने से झगड़ा या मारपीट की स्थिति भी आए दिन उत्पन्न हो जाती है। कबाड़ा पुराने वाहनों को जो स्थाई रूप से लावारिस खड़े हैं। उन्हें सेक्टर से बाहर किया जाए और सभी वाहन चालकों को उन्हें अपने वाहन अपने घरों के समीप या घरों के अंदर ही खड़ा करने की सख्त हिदायत दी जाए। इन नियमों का पालन ना करने वालों के वाहन जप्त किए जाएं। उनसे जुर्माना भी वसूल किया जाए।
  4. सेक्टर में पुरुषों से अधिक संख्या महिलाओं की है। इसलिए हमारे पुलिस चौकी सेक्टर 55 में 2 महिला कर्मचारी भी स्थाई रूप से तैनात किया जाएं।
  5. हमारे सेक्टर 55 की पुलिस चौकी में भारत संचार निगम का लैंडलाइन टेलीफोन 0129-2440 940 जो पहले से कार्यरत था। उसकी सुविधाएं पुनः बहाल करवाई जाएं। इस विषय में मैं कमिश्नर ऑफ पुलिस कार्यालय में तीन बार मौखिक व दो बार लिखित रूप से पहले ही निवेदन कर चुका हूॅं। वहां ए सी पी मुख्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि, इसके लिए चौकी प्रभारी को लिखित में हमें आवेदन भेजना होगा। उसके तुरंत बाद इस टेलीफोन नंबर की पुनः सेवाएं चालू करवा दी जाएंगी ।
  6. सेक्टर 55 के सामुदायिक भवन में या सेक्टर 55 के अंदर या आसपास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियमों के आधार पर किया या करवाया जाए। चाहे वह कोई शादी-विवाह का कार्यक्रम हो या कोई धार्मिक स्थल या धार्मिक आयोजन लेकिन प्रायः ऐसा नहीं किया जा रहा।सामुदायिक भवन में आने वाले बाराती हनुमान मंदिर सेक्टर 55 से पैदल बड़े-बड़े डीजे बजाते हुए शराब के नशे में धुत होकर सड़क पर ही खाली शराब की बोतल फेंक कर चले जाते हैं। इनके डीजे भी नियमानुसार स्टैंडर्ड मानक के अनुसार ही होने चाहिए। बहुत अधिक डेसिमल पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के कारण मेन रोड पर बने हुए घरों और सामुदायिक भवन के आसपास के मकानों की खिड़कियों के शीशे भी बजने लगते हैं। रात्रि 10:00 बजे के बाद लाउडस्पीकर बजाने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
    कृपया इस पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए। सामुदायिक भवन व पार्को इत्यादि में धार्मिक कार्यक्रम करने वालों को पहले से ही चेतावनी दी जाए कि, वह ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग नियमानुसार नहीं करेंगे तो उनको उचित कानूनी कार्यवाही के साथ-साथ आर्थिक दंड भी भुगतना पड़ेगा ।
  7. इस तरह के पब्लिक पुलिस मीट कार्यक्रम हर तिमाही में किए जाएं और इसके साथ-साथ पहले से किए गए कार्यक्रम में आए हुए सुझावों एवं शिकायतों की पुन: समीक्षा अवश्य करवा ली जाए तो बेहतर होगा ।
    इस अवसर पर नवनियुक्त एसीपी सुधीर तनेजा मुजेसर ने मौके पर ही थाना सेक्टर 58 प्रभारी को निर्देश देते हुए कुछ समस्याओं का निराकरण मौके पर ही कर दिया और क्षेत्रवासियों को आश्वस्त दिया कि अन्य समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कर दिया जाएगा जहां पर लगभग 100 से 120 लोगों की उपस्थिति थी और विशेष रूप से इस अवसर पर सेक्टर 55 के निवासियों/ एसोसिएशन/पदाधिकारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं महिलाओं ने एसीपी सुधीर तनेजा सहित फरीदाबाद पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *