टीम ने टीटू वाटिका में जागरूकता कार्यक्रम चलाकर नशे के आदी लोगों को नशा छोडकर समाज की मुख्य धारा में जुडने के लिए किया प्रेरित
फरीदाबाद-09 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
फरीदाबाद पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के कुशल मार्गदर्षन व डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के दिशा निर्देशानुसार आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक करने, उसके दुष्परिणाम बताने व नशे के आदी लोगों को नशा छोडने के लिए प्रेरित करने के लिए महिला थाना एनआईटी प्रभारी निरीक्षक सविता रानी व सेक्टर-58 की टीम द्वारा राजीव कॉलोनी की टीटू वाटिका में नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन को जागरूक किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक किया गया कि समाज में नशे के आदी लोग विभिन्न प्रकार का नशा करते हैं, जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, चूरा पोस्त, अफीम, नशीली दवाईयां, इन्जेक्शन व अन्य प्रतिबंधित नशीले पदार्थ के साथ-साथ शराब भी शामिल है। नशे का आदी व्यक्ति नशा पूर्ति करने व नशीले पदार्थों का इंतजाम करने के लिए किसी भी हद तक चला जाता है और कई बार वह व्यक्ति अपराध के दलदल में फंस जाता है और चोरी, लूट, स्नैचिंग व अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त जैसे गंभीर अपराध करने लग जाता है। जिसके कारण वह अपने आजीविका के साधन/नौकरी आदी से भी हाथ धो बैठता है। नशे के कारण अब तक हजारों-लाखों घर बर्बाद हो चुके है। जिसके कारण अनेकों हंसती खेलती जिंदगिया व परिवार बर्बाद हो जाती हैं।
टीम ने लोगों को जागरूक किया कि किसी भी प्रकार का नशे का सेवन करना हानिकारक है। नशे का सेवन करने के कारण व्यक्ति सामाज की मुख्य धारा से कटने लगता है और लोग उसकी उपेक्षा करने लगते है। हमें नशे के दुष्परिणामों के बारे में हमें जागरूक होना होगा, साथ ही अपने आस-पास लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना होगा। ताकि हम अपनी जिंदगी के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जिंदगियों को भी बचा सकें। समाज को नशा मुक्त करने के लिए आमजन को पुलिस का भी सहयोग करना चाहिए। ताकि समाज से नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके। अगर आपके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशा बेचता है, नशा करता है या नशे के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी रखता है तो उसके बारे में जानकारी तुरंत पुलिस के टोल फ्री नम्बर 9050891508 व डायल 112 पर दे सकते हैं। सूचना का सत्यापन कर उस पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी और सूचना देते वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।