पलवल.9 फरवरी।
हरियाणा उदय (भोजेंद्र)
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को अपराधियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं इसी कड़ी में हथीन थाना पुलिस ने नाईफ हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
हथीन थाना प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार के अनुसार गांव अन्धरोला त0 हथीन निवासी यहूदा खान ने अपनी दी शिकायत में कहा कि दिनांक 29-06-2023 समय करीब 09.30 सुबह असद पुत्र अख्तर हमारे घर के पास से अपनी भैंस को लेकर जा रहा था तो उसी समय उनकी भैंस ने उसकी छोटी बेटी जिस कि उम्र करीब 2 वर्ष है उसमें टक्कर मार दी जिस पर उसने अशद को अपनी भैसों को ध्यान से निकालने बारे कहा जिस के बाद अशद ने अपने घर जा कर उसे फोन कर के गाली- गलोच की जिस कि रिकार्डिंग है उस के थोडी देर आरोपीयान आए और वहाँ उसके भाई नाईफ जो वहा खडा हुआ था को पीटने लगे। एक ने अपने हाथ मे लिया हुआ लोहे की राड से उसके भाई के सर में मारी उसी समय वहा उपरोक्त लोगो ने चार और आरोपियों को बुला लिया और ये चारो लोग हथियारो से लैस थे और आते ही उनमें से एक ने अपने हाथ मे ली हुई देशी पिस्टल से उसके भाई नाईफ के सिर मे गोली मारी जिस से वह वही मौके पर निचे गिर गया। उपरोक्त सभी लोग हमें जान से मारने की धमकी देकर यह कहते हुए भाग गए कि हमने जो भी किया है याकूब S/O हसन मौ0 के कहने पर किया है क्यो कि तुमने ही हमें इलेक्शन हराया है। शिकायत के आधार पर आईपीसी एवं शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा न0 274 थाना हथीन मे दर्ज रजिस्ट्रर किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए वाहन चोर निरोधक दस्ता हथीन ने वारदात में शामिल आरोपी को दिनांक 1 जुलाई 2023 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की तथा आरोपी से वारदात में हथियार देसी कट्टा बरामद कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। वारदात में घायल पीड़ित की दौरान इलाज मृत्यु हो जाने पर धारा 302 आईपीसी जोड़ी गई।
प्रभारी थाना ने बताया कि मामले में एएसआई नेपाल सिंह के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने दिनांक 8 फरवरी 2024 को वारदात में शामिल दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा। आरोपी से पूछताछ जारी है। बाकी फरार आरोपी जल्दी पुलिस गिरफ्त में होंगे जिनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।