फरीदाबाद.9 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
सेक्टर 9/10 मार्केट और सेक्टर 3/4 क्षेत्र में अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण के कारण उत्पन्न होने वाली ट्रैफ़िक जाम की समस्या को संज्ञान में लेते हुए यातायात पुलिस द्वारा सड़क अतिक्रमण को हटवाया गया तथा सड़क पर अवैध पार्किंग वाहनों के चालान किए गए ।
डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया कि सेक्टर 9/10 मार्केट और सेक्टर 3/4 पुल पर अवैध पार्किंग , अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या को मध्यनज़र रखते हुए अवैध पार्किंग करने वाले ऑटो चालकों , वाहनों के ई-चालान एवं पोस्टल चालान सहित कुल 155 चालान किये गये हैं तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 463 वाहन चालकों के चालान किए गए हैं । इसके साथ साथ सड़क पर अतिक्रमण करके यातायात व्यवस्था को बाधित करने वाले रेहड़ी एवं फल विक्रेताओं को सड़क के किनारे से हटवाया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिल सके । यातायात पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि वह यातायात नियमों का पालन करें एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में पुलिस का सहयोग करें l