फरीदाबाद-8 फरवरी।
हरियाणा उदय (विजेंद्र फौजदार)
डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-85 प्रभारी जोगिंदर की टीम ने अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश उर्फ दीपू बांके बिहारी कॉलोनी तिलपत पल्ला का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से काबू किया है आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल व जिंदा रोंद बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदि है। आरोपी वारदात को अंजाम देते समय अपनी सुरक्षा के लिये देशी पिस्तौल रखता था। आरोपी देशी पिस्टल मनीष नाम के लडके से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 5000/-रू में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदलात में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी पर पहले भी अवैध हथियार व चोरी के थाना सुरजकुण्ड व पल्ला में 5 मुकदमें दर्ज है। जिनमें आरोपी जमानत पर है।