फरीदाबाद ,7 फरवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
37वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला जिसमें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति की स्टाल लगाई गई है। जहां पर ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा वयसनो का शिकार व्यक्ति किन कारणो से होता है चित्र प्रदर्शनी द्वारा अवगत कराया जा रहा है। ब्रह्मा कुमारीज की स्टाल जो की स्टॉल नंबर 650 के साथ है व्यसन मुक्ति के लिए मुफ्त दवाइयां डॉ रामकुमार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है । पिछले 5 दिनों में मेले में आए हुए लगभग 300 लोगों मुफ्त दवाइयों का लाभ लिया है। ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा मेले में आए अब तक लगभग 2000 भाई बहनों को कैसे व्यसन मुक्त बने और अपने जीवन को खुशहाल कैसे बनाएं इसके लिए फ्री मेडिटेशन भी सिखाया जा रहा है। इन चित्र प्रदर्शनी द्वारा मेले में आए हुए देश तथा विदेश के कलाकारों को भी सेल्फ रिलाइजेशन तथा अपने निजी गुणो का अनुभव कराया गया। ब्रह्माकुमारी बहने जिनमे बीके हरीश दीदी जी, बी के प्रति, बीके रंजना बहन तथा डॉ बीके रामकुमार जी (सेक्टर 21डी फरीदाबाद) पिछले 13 सालों से इस मेले में अपनी निस्वार्थ सेवाएं दे रही हैं।
भारत सरकार द्वारा एमओयू साइन होने पर ब्रह्मा कुमारीज के मेडिकल विंग (माउंट आबू) ने विशेष एक वीडियो व्हेन डिजाइन कराई है जो इस बार के मेले में मुख्य आकर्षण बना है। इस वीडियो वैन द्वारा लोगों को व्यसन का शरीर पर तथा परिवार पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है वह वीडियो द्वारा दिखाया गया है। इस वैन में कुंभकरण का नाटक भी दिखाया गया है, वह कुंभकरण कौन है और वह कौन सी अज्ञान और नशे की नींद में सोया हुआ है वह बताया गया है और कैसे ब्रह्माकुमारी बहने उसे सत्य ज्ञान देकर उसे जीवन जीने की कला सीख रही है जो कि आज के समाज का आईना है।