फरीदाबाद 30 जनवरी।
हरियाणा उदय (अरविंद बक्शी)
अपराध शाखा कैट की टीम ने एक 23 वर्षीय गुमशुदा लड़के की तलाश कर परिजनों के हवाले कर किया बेहतरीन कार्य, पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन
व
पुलिस उपायुक्त
अपराध हेमेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा कैट प्रभारी उप निरीक्षक सरजीत सिंह की टीम ने दिनांक 09.01.2024 को अपने घर से गायब हुए एक 23 वर्षीय लडके को कुछ दिन में ही खोजकर उसके परिजनों के हवाले कर एक बेहतरीन कार्य किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि बल्लभगढ की एक कॉलोनी का रहने वाला 23 वर्षीय लड़का दुर्गेश अपने परिजनों से किसी बात पर नाराज होकर अपने घर से कंही चला गया था। जिसको अपराध शाखा कैट की टीम द्वारा भरसक प्रयास करके व तकनीकि का सहारा लेकर कल दिनांक 29.01.2024 को पलवल के पृथला से तलाश किया गया है।
जांच में सामने आया है कि दुर्गेश सेक्टर 24 फरीदाबाद में एक डाई कास्टिंग कंपनी में काम करता था। वह घर वालों से किसी बात पर नाराज होकर कंपनी में ड्यूटी पर जाने की बात कह कर घर से चला गया था। इसके बाद दुर्गेश पलवल के पृथला में एक कंपनी में काम करने लग गया और वहीं पर उसने किराए पर एक कमरा ले लिया था। इस दौरान दुर्गेश ने अपनी सिम भी बदल ली थी ताकि उसके घरवाले उसकी तलाश ना कर सकें। लेकिन फरीदाबाद पुलिस के प्रयास व तकनीकी का सहारा लेकर फरीदाबाद पुलिस ने कुछ ही दिनों में दुर्गेश को खोज निकाला। जिसके उपरांत दुर्गेश को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। गुमशुदा लडके के परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और इस प्रकार के कार्य को एक बेहतरीन कार्य बताया।