फरीदाबाद.27 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.
यातायात पुलिस उपायुक्त अमित यशवर्धन के मार्गदर्शन में विशेष अभियान के अंतर्गत लेन चेंज के 134 चालान एवं रॉंग साइड ड्राइविंग के 140 चालान सहित कुल 274 चालान किए गए तथा अन्य यातायात उल्लंघनाओं के ख़िलाफ़ कुल 778 चालान किए गए।
यातायात पुलिस उपायुक्त अमित यशवर्धन ने बताया कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई जारी है।
पुलिस उपायुक्त ने आमजन अपील करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहे और सदैव यातायात नियमों का पालन करें ।