Menu Sidebar Widget Area

This is an example widget to show how the Menu Sidebar Widget Area looks by default. You can add custom widgets from the widgets in the admin.

फरीदाबाद, 13 जनवरी।
सुनील कुमार जांगड़ा.

जि़ला रैड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित अन्नदान- महादान मुहीम के तहत आयुष सिन्हा, उपायुक्त एवम अध्यक्ष जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के मार्गदर्शन मे जिला रेडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद और विक्टोरा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में लोहडी और मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर तपेदिक के 100 मरीजो को विशेष पोषाहार तथा कम्बल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अंकित कुमार, नगराधीश, फरीदाबाद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मंत्री जी का सपना है कि भारतवर्ष को टी बी मुक्त बनाना है तथा सभी समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से ही इस सपने को पूर्ण किया जा सकता है अतः इस मुहिम को सार्थक करते हुए फरीदाबाद की स्वयमसेवी संस्था अहम भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा रेडक्रॉस भवन परिसर में पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में एच एस बांगा, एम डी विक्टोरा ऑटो ग्रुप फरीदाबाद ने शिरकत की। उन्होंने अपने सम्बोधन मे जि़ला रैडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा संचालित मुहीम को बहुत ही सार्थक बताते हुए तपेदिक के रोगियों से अपील करते हुए कहा कि तपेदिक रोग लाइलाज नही है यदि इसकी पूरी दवाइयों का सेवन पूर्ण रूप से किया जाए। उन्होंने सभी रोगियों से समय पर दवाई लेने की अपील की।
कार्यक्रम मे बतौर अतिथि उपस्थित अजय सोमवंशी सी एस आर हेड विक्टोरा ग्रुप के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जिला रेडक्रॉस सोसाइटी जब भी टी बी के रोगियों के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम करेगी तो विक्टोरा फाउंडेशन सदैव अपना सहयोग देगी। उनके द्वारा बताया गया कि उनकी फाउंडेशन के द्वारा आई० ऍम० टी० फरीदाबाद में एक क्लिनिक खोला गया है जहाँ पर सिर्फ 10 रूपये में स्वास्थ्य संबंधी जांच की जाती है उन्होंने उपस्तिथ टी बी के मरीजों से अपील की वह जब भी आवश्यकता हो अपनी जांच वहां पर करवा सकते हैं।
डॉक्टर हरजिंदर सिंह जिला टी बी अधिकारी फरीदाबाद द्वारा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तपेदिक रोगियों से अपील करते हुए कहा कि वे नियमित रूप से दवा लें, पोषण का ध्यान रखें (नि:क्षय पोषण योजना के तहत ₹1000/माह सहायता), समय पर जांच कराएं और “निक्षय मित्र” (दाता) बनें ताकि भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सके, जिसमें जांच, उपचार और पोषण मुफ्त है और सामुदायिक सहयोग महत्वपूर्ण है।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेन्द्र सौरोत ने बताया कि तपेदिक की बीमारी बहुत ही खतरनाक बीमारी है, परन्तु लाइलाज नहीं है इस बीमारी से सफल इलाज यही है कि पोष्टीक आहार ले और समय-समय पर अपनी जांच कराए। उन्होने बीमारी से बचाव के बारे में रोगियों को जानकारी दी।
प्रताप सिंह सेवानिवृत्त अधीक्षक व कमलेश शास्त्री मंडल बाल कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि तपेदिक के लक्षणों की पहचान करके तत्काल प्रभाव से इलाज बेहद जरूरी है। उन्होंने सभी तपेदिक रोगियों को विशेष पोषाहार लेने पर बल दिया तथा खाने में उन फल और सब्जियों को शामिल करें जो कि आपको अंदर से सेहतमंद रखें और शरीर की ताकत बढ़ाए।
पुरषोत्तम सैनी , कार्यक्रम संयोजक, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद ने सभी तपेदिक रोगियों को माननीय प्रधानमंत्री के सपने के अनुसार देश को टी बी मुक्त बनाने के लिए सभी उपस्थित तपेदिक रोगियों को शपथ दिलवाई तथा इस बीमारी की चपेट में आने से बचने के लिए रोगियों को पूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सरंक्षक विमल खंडेलवाल ने रेडक्रॉस की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस एक मानवीय संस्था है जो समाज में लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहती हैं। लोगों को समय-समय पर हर प्रकार की कुरीतियों से अवगत करवाते रहते हैं।
कुमारी मधु भाटिया ज़िला तपेदिक समन्वयक के द्वारा बताया गया कि टी बी प्रोजेक्ट में कार्यरत स्वयं सेवक समय-समय पर तपेदिक रोगियों को परामर्श देते है तथा उनको दवाइयों का निरंतर सेवन करने बारे में पूर्ण जानकारी रखते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर डॉ एम पी सिंह आजीवन सदस्य जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील, रामबरन यादव, रामकिशोर, अशोक कुमार, केशव कुमार, युवराज, सुमित, मनदीप, सुगम, अमनदीप, जगन्नाथ अत्रि, रोहताश कुमार, अरविन्द कुमार, बृजमोहन शर्मा, प्रेम, रानी, परवीन व् अन्य रेडक्रॉस स्टाफ ने पूर्ण सहयोग दिया।

By HUWeb

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *